रिपोर्ट मुहम्मद ख्वाजा
कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा तथा पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई की उपस्थिति में आज ग्राम पंचायत बुड़ेरा में रात्रि कालीन चौपाल आयोजित की गई। इस दौरान उन्होंने ग्राम वासियों से चर्चा कर ग्राम पंचायत में संचालित शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री शर्मा तथा पुलिस अधीक्षक श्री मंडलोई ने पंचायत भवन बुड़ेरा में ग्रामीणजनों से मुलाकात कर ग्राम पंचायत में व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की। उन्होंने गांव में स्वास्थ्य, शिक्षा, राशन वितरण, आंगनवाड़ी केन्द्र संचालन सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं के संबंध में ग्रामीणजनों से चर्चा की तथा सरपंच, रोजगार सहायक सहित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने शेष सभी पात्र हितग्राहियों से आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिये कहा।
इसके साथ ही कलेक्टर श्री शर्मा ने चौपाल में प्रशासन गांव की ओर योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत में प्रत्येक मंलगवार को आयोजित जनसुनवाई के दौरान ग्राम वासियों की समस्याओं के निराकरण की जानकारी ली तथा अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने ग्राम वासियों से कहा कि प्रत्येक मंगलवार को पंचायत भवन में नोडल अधिकारी द्वारा जनसुनवाई आयोजित की जाती है, ग्रामवासी अपनी समस्याओं के आवेदन ग्राम में दे सकते हैं, जिनका निराकरण नोडल अधिकारियों द्वारा प्राथमिकता से कराया जायेगा। कलेक्टर श्री शर्मा ने ग्रामवासियों को गौशाला संचालन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी तथा गोवंश के संरक्षण हेतु गौठान के संबंध में जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक श्री मंडलोई ने चौपाल में ग्रामवासियों से कानून व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की तथा नवीन तीन कानूनों के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने ग्राम वासियों को नशा मुक्ति के संबंध में जाकरूक किया तथा नशा नहीं करने की समझाईश दी। इस अवसर पर तहसीलदार सहित संबंधित अधिकारी, ग्राम संरपंच, सचिव तथा रोजगार सहायक उपस्थित रहे।।
कलेक्टर एवं एसपी ने ग्राम पंचायत बुड़ेरा में लगाई रात्रि कालीन चौपाल
राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100 आम आदमी की आवाज़, न्याय की पुकार, राष्ट्र हित में समर्पित
Leave a comment