राजेश विश्वकर्मा
इंदौर के परदेशीपुरा में एक 14 साल की नाबालिग के साथ रेप का मामला सामने आया है। रेप करने वाला पीड़िता का ही मौसी का बेटा है। पुलिस ने शिकायत के बाद गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। परदेशीपुरा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इलाके में रहने वाली एक 14 साल की बच्ची अपनी मां के साथ मंगलवार शाम थाने पहुंची थी। उसने अपने चचेरी मौसी के बेटे रितिक पर रेप और पॉस्को एक्ट की धारा में केस दर्ज कराया है।पीड़िता ने बताया कि अप्रैल माह में रितिक के परिवार में शादी थी। वह कार्ड देने इंदौर आया। इस दौरान उसने मोबाइल नंबर ले लिया। दोनों स्नेप चैट और इंस्टाग्राम से मोबाइल पर बात करने लगे। इस दौरान गांव शादी में जाना हुआ। पिता कंपनी में जॉब करते हैं, तो सप्ताह में एक दो बार आना होता है। मां भी काम पर चली जाती है।29 मई की दोपहर रितिक घर आया। तब उसे चाय पिलाई। पीने के बाद उसने पीछे से पकड़ा और जबरदस्ती करने लगा। इस दौरान चिल्लाई तो मुंह दबा दिया और फिर रेप किया। उसे कहा कि यह सब गलत कर रहे हो तो उसने कहा कि यह बात किसी को बताई तो ठीक नहीं होगा। तुम्हारी बदनामी होगी और अगर बात किसी को पता चली तो माता-पिता को मार डालेगा। इसके बाद वह चुप रही। रात में पीड़िता उस दिन की घटना को याद करते हुए रोने लगी। इस पर उसकी मां ने पूछा तो उसने बताया कि रोहित ने उसके साथ इस तरह से गलत हरकत की है। इसके बाद मां उसे लेकर थाने पहुंची और केस दर्ज कराया।