राजेश विश्वकर्मा
धार जिले में पीथमपुर के सेक्टर एक थाना क्षेत्र के प्रीति नगर कॉलोनी में सेप्टिक टैंक में गिरने से 7 वर्षीय बालिका की मौत हो गई। स्थानीय रहवासियों ने बताया कि प्रीति नगर में महू-नीमच मार्ग के करीब सतीश पाठक के मकान में सेफ्टिक टैंक का सफाई कार्य चल रहा था। नगर पालिका के कर्मचारियों ने गड्ढा खुला छोड़कर टैंकर खाली करके चले गए थे।सतीश पाठक के मकान में किराए से रहने वाले धर्मेंद्र पटेल की 6 वर्षीय बालिका शौच के लिए जा रही थी। अंधेरे के कारण बच्ची को खुले सेफ्टिक टैंक के गड्ढे में गिर गई। बच्ची गड्ढे में गिरने के बाद एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बच्ची को गड्ढे में से निकाला गया।इसके लिए नगर पालिका के टैंकर से पानी खाली करना पड़ा। स्थानीय लोगों की मदद से सेफ्टिक टैंक से निकाल कर बच्ची को पहले संजीवनी अस्पताल और फिर महू रेफर किया गया। लेकिन बच्ची को बचाया न जा सका। फिलहाल बच्ची का शव महू के गेटवेल अस्पताल में है।कोतवाली थाना प्रभारी संजय द्विवेदी ने बताया कि गंभीर हालत में बच्ची को महू लाया गया था। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल शव पोस्टमॉर्टम के लिए रखवाया गया है। कोतवाली थाने पर मर्ग कायम किया जा रहा है।