्आरोपी प्रदीप सुल्लेरे
आरोपी रवि पाठक पत्नी निधि पाठक
आरोपी राखी तिवारी
बीरेंद्र शुक्ला ब्यूरो चीफ छतरपुर
छतरपुर//गढ़ी मल्हारा के ग्राम कुरहा में दबंगों के द्वारा महिला के गुप्तांगो और शरीर को चाकू से काटकर भरा मिर्ची पाउडर
गढ़ी मलहरा के ग्राम कुर्राहा निवासी पूनम पाठक के साथ गांव के ही दबंग रवि पाठक निधि पाठक प्रदीप सुल्लेरे राखी तिवारी के साथ मिलकर घर के अंदर घसीट कर ले गए घर के अंदर ले जाकर लात घुसा डंडे चाकू आदि से हमला किया अधमरा करने के बाद पांच पैकेट मिर्ची पाउडर गुप्तांगो सहित पूरे शरीर में डाला बेहोश हो जाने के बाद मेरा दो तोला मंगलसूत्र छीन लिया 26 000 का मोबाइल पत्थर से कुचल डाला और जब मेरा बेटा पुष्कर पाठक मुझे बचाने के लिए दरवाजा तोड़कर अंदर आया तो उसको भी पकड़ कर गला दबाकर मार डालने की कोशिश की आंख में भी डंडों से बार किया तो वहां से मेरा लड़का अपनी जान बचाकर भागा मुझको मरा समझ कर मुझे वही छोड़कर वहां से वह लोग भाग गए तब जाकर सत्येंद्र पाठक एवं मेरा लड़का पुष्कर पाठक वहां से मुझे उठा कर मुझे मेरे घर पर लाकर लिटाया मुझे होश आने के बाद मैं गढ़ीमलहर थाने जाकर रिपोर्ट लिखाई उसके बाद भी पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई तो मैंने अपने पति को फोन लगाकर सूरत से घर बुलाया इसके बाद में एसपी छतरपुर के यहां न्याय की गुहार लगाने आई अब देखना होगा कि बीजेपी सरकार जहां महिलाओं की रक्षा करने का वादा करती है वहीं महिलाओं के साथ दबंगो के द्वारा महिलाओं के साथ अत्याचार किया जा रहा है