राष्ट्रीय भारत news 100
आसपास के मकानों को पंचायत द्वारा नोटिस भेजकर दंड भरवाया /सरपंचो की नियत पुजारी की जमीन पर खराब, ना ही पटवारी, ना ही तहसीलदार द्वारा दंड की कार्रवाही की गई
मामला है हर्निया गांव का जो की तहसील जवार के अंतर्गत सीहोर भोपाल में आता है यहां के रहने वाले पुजारी जो की माँ बंजारी माता के पुजारी है इनके द्वारा कईं वर्षों से माता जी की पूजा की जा रही है यहीं हर्निया गांव में माता जी के बगल में तालाब भी है जिसे दूधी तलाई के नाम से भी जाना जाता है जिसमे आमावश्य पर बहुत से श्रद्धालू स्नान करने आते है यहां माता के मंदिर की भूमि चारों और हजारों वर्गमीटर में फैली है लेकिन आज की इस्थिति में ग्राम कल्याणपुरा के सरपंच, लखन और हर्निया गांव के सरपंच सौदान खाती वर्मा द्वारा बहुत से मकान बनवा दिए गए है जिनके मकान निर्माण हो चुके है उनको पंचायत द्वारा नोटिस भेजकर तहसील में दंड भरवा दिया गया है दंड के बाद पंचायत द्वारा पट्टा जारी करवा दिया जायेगा , बाकी की ज़मीन पर भी सरपंच द्वारा कालोनी काटने की प्लानिंग भी चल रही है जिसके तहत यहां के रहने वाले पुजारी जी की ज़मीन पर ही पानी की टंकी का निर्माण कार्य करवाया जा रहा ताकि भविष्य में कालोनी काटने और प्लाट लेने वालों को परेशानी ना आए और माता जी परिषर की ज़मीन को कालोनी में तब्दील किया जा सके यहां के पुजारी कईं वर्षों से यहां पर मकान बनाकर निवास कर रहें है जिसमे इनके बिजली कनेक्शन से लेकर सभी दस्ताबेज में यहां का पता अंकित है जो यहां के निवासी होने का प्रमाण है यहां पुजारी की जमीन पर पानी की टंकी के कार्य का तहसीलदार, पटवारी द्वारा भूमि चयन कर के यहां टंकी बनवाना चालू कर दी गई है यहां के पुजारी एकदम सीधे साधे व्यक्ति है उनको सरपंच और दबंगो द्वारा चमकाया जाता रहा है और इसी दबंगाई से उनकी ज़मीन पर ही पानी की टंकी का निर्माण कार्य करवा दिया गया है जब की मंदिर परिषर में तालाब भी है उस तालाब के बगल में भी पानी की टंकी का कार्य करवाया जा सकता था, पुजारी द्वारा यह भी बताया गया है की सरपंचो की नियत मेरे मकान पर खराब हो रही है उनके द्वारा मेरी जमीन मांगी गई थी हमारे द्वारा मना करने पर जबरन प्रशसनिक योजनाएं लाकर हमारी जमीन पर पानी की टंकी का निर्माण कार्य करवा दिया जा रहा हैसंवादाता से जब कल्याणपुरा के सरपंच द्वारा इस भेद भाव के बारे में और पुजारी जी को योजनाओं के लाभ के बारे में पूछा गया और पुजारी के मकान की दंड रसीद नहीं काटने पर सरपंच द्वारा कोई भी संतुष्टि पूर्वक जवाब नहीं दिया गया है और कहां गया है मेरी सीमा से बाहर है उनका मकान और बोला गया है कि में हर पुजारी के हर छोटे छोटे काम करता रहूंगा क्या लेकिन सरपंच साहब अपनी मर्यादा भूल रहें है उनको ग्राम वासियों की समस्याएं को दरकिनार कर रहें है जब की पुजारी जी का उक्त मकान और प्लाट आधा कल्याणपुरा में और आधा हर्निया गांव में आता है और एक खास बात दोनों ही सरपंच एक ही परिवार के बताए जा रहें है और दोनों ही गांव के सरपंचो द्वारा के पुजारी जी के घर को छोड़कर सबके मकान की दंड रसीद बनाकर दंड भरवाया जा रहा है जिसमे पक्के मकान निर्माण भी है और पुजारी जी का मकान कच्चा बना हुआ है जो हितग्राही की श्रेणी में आते उन्हें योजनाओं से वंचित रखा जा रहा है पुजारी जी द्वारा यह भी बताया गया है हमें आज भी पंचायत द्वारा किसी भी योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है उल्टा हमें ही यहां रहने में समस्याएं खडी की जा रही है पुजारी जी समस्या को अब अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार द्वारा मुख्यमंत्री महोदय डा. मोहन यादव जी के के सज्ञान में लाया जायेगा और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाही हेतु निवेदन किया जायेगा