राजेश विश्वकर्मा
स्कीम 78 स्थित कारोबारी के ऑफिस से घर जाते समय रास्ते में बदमाशों द्वारा दिया था घटना को अंजाम
घटना के मुख्य चार आरोपियों से 5,35,000/- रुपये एवं घटना में प्रयुक्त 220CC पल्सर मोटर साईकिल एवं मोटर साईकिल पेशन प्रो बरामद
घटना के चार आरोपियों को पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार कर 25,90,000 रुपये किये थे बरामद
पुलिस के द्वारा अब तक लूट के कुल 31,25,000/- रुपये कर लिए है बरामद
इंदौर – पुलिस थाना लसूड़िया क्षेत्रान्तर्गत दिनाँक 02.08.2024 को दोपहर 12.45 पर स्कीम 114-1 में स्थित गार्डन के पास आम रोड़ पर देवकली इनफ्रा प्रा.लि. के कर्मचारियों से 35 लाख रुपये नगद लूट होने की जानकारी मिली थी । फरियादी रणवीर सिंह पिता रणधीर सिंह नि.1401 स्कीम 114-1 लसुडिया इन्दौर नें दिनाँक 02.08.2024 को थाना लसुडिया पर रिपोर्ट किया कि मेरी कंपनी के स्टाफ सोनू बोरासी नें मुझे सूचना दी है कि में जो पेमेंट ऑफिस से घर लेकर आ रहा था वह 3 अज्ञात मोटरसाईकल वाले छीन कर भाग गये हैं तब फरियादी रणवीर सिंह तुरंत सोनू के पास छत्रसाल गार्डन स्कीम 114 पार्ट 1 पहुँचा जहाँ सोनू नें बताया कि मै और अशोक अपने आफिस से 35 लाख रुपये कैश लेकर पीले रंग के झोले में रख कर आपको देने के लिये घर स्कीम 114-1 इन्दौर मो.सा. से आ रहे थे तभी दिन 12.44 बजे छत्रसाल गार्डन के पास तीन अज्ञात व्यक्ति मोटरसाईकल पर बैठ कर आये व हमे चाकू दिखाकर हमसे 35 लाख रुपये लूट कर ले गये फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध अपराध क्र.884/2024 धारा 309(4) बी.एन.एस. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। दिन दहाड़े हुई लूट की इस बड़ी वारदात को गंभीरता से लेते हुये पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री राकेश गुप्ता एवं एडिशनल कमिश्नर पुलिस इन्दौर श्री अमित सिंह द्वारा श्री अभिनय विश्वकर्मा पुलिस उपायुक्त जोन – 2 को घटना को ट्रेस करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये थे जिस पर से पुलिस उपायुक्त जोन – 2 द्वारा अति.पुलिस उपायुक्त जोन – 2 श्री अमरेन्द्र सिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त विजयनगर श्री कृष्णलालचंदानी के नेतृत्व में थाना प्रभारी लसूड़िया व अनुभाग की एक टीम का गठन किया गया । पुलिस के द्वारा पड़ताल में, कन्ट्रेक्टर के कर्मचारी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिलवाया था जिसमें पुलिस के द्वारा 03.08.2024 को चार आरोपियों को घटना के 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया था , किन्तु घटना के मुख्य आरोपी केशव एवं लक्की तथा उसके अन्य दो साथी घटना दिनांक से फरार थे जिसकी पतारसी में पुलिस की गठित अलग- अलग टीमें मुम्बई ,अजमेर, उदयपुर , धार आदि स्थानों पर लगातार दबिश दे रही थीं। , जिनको दिनांक 07.08.2024 को मुखबिर सूचना पर से आरोपियों
1.केशव परिडवाल उम्र 26 साल नि. भागीरथपुरा इन्दौर 2.लक्की पानवे उम्र 24 साल नि. अहीरखेडी द्वारिकापुरी इन्दौर 3.भरत सिंह बुंदेला उम्र 32 साल नि. सोमनाथ की जूनी चाल इन्दौर 4.विनित उर्फ कान्हा साहू उम्र 20 साल नि. सोमनाथ की जूनी चाल इन्दौर* को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। *आरोपियान के कब्जे से लूट का 5,35,000/- रुपये का मश्रुका बरामद किया गया ।
आरोपी लक्की एवं केशव घटना के बाद मुम्बई भाग गये थे जिनेक द्वारा लूटे गये पैसे में से कुछ रकम मुम्बई के क्लबों एवं घूमने फिरने में खर्च कर दिये गये । *आरोपीगणों ने पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा लूट की योजना एक दिन पूर्व बनायी गयी थी रुपयों के संबंध में जानकारी सोनू ने अपने साथियों को दी थी, जिस पर से लक्की और केशव ने लूट में भरत, विनीत उर्फ कान्हा और पिन्टा को घटना में शामिल किया फिर सबने मिलकर योजना बनायी कि सोनू ऑफिस से पैसा लेकर बाबडी हनुमान मंदिर के रास्ते से स्कीम नं. 114 पार्ट 01 की तरफ जायेगा जिसका पीछा पल्सर गाडी से केशव , कान्हा और भरत करेंगे ।फिर मौका मिलते ही पैसा छीन लेंगे ,लक्की और पेंटा रोड के दूसरी तरफ निगाह रखेंगे और जरूरत पडने पर अपने साथियों की मदद के लिये पहुंच जायेंगे । योजना के अनुसार 35 लाख रूपये का झोला लूटने के बाद पांचों आरोपी केशव के घर खातीपुरा पहुचे और लूट की रकम का हिस्सा बांट लिया और पकडाने के डर से सभी फरार हो गये
पुलिस टीम द्वारा घटना में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है एक आरोपी पिन्टा फरार है । चारों आरोपियों से लूट की शेष रकम में से 5 लाख 35 हजार रुपये बरामद कर लिये गये हैं
पुलिस द्वारा अभी तक कुल रकम 31,25,000 रुपये बरामद की जा चुकी है , कुछ पैसा आरोपीगणों द्वारा मौज – मस्ती में खर्च कर दिया गया एवं कुछ पैसा आरोपी पिण्टा के पास रखा होना बताया है।*आरोपियों के विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।प्रकरण में कुल गिरफ्तार आरोपी-1.केशव परिडवाल उम्र 26 साल नि. भागीरथपुरा इन्दौर 2.लक्की पानवे उम्र 24 साल नि. अहीरखेडी द्वारिकापुरी इन्दौर 3.भरत सिंह बुंदेला उम्र 32 साल नि. सोमनाथ की जूनी चाल इन्दौर 4.विनित उर्फ कान्हा साहू उम्र 20 साल नि. सोमनाथ की जूनी चाल इन्दौर5.सोनू बोरासी उम्र 26 साल नि. बड़ी ग्वालटोली थाना पलासिया इन्दौर6.अमर खटीक उम्र 22 वर्ष नि. भागीरथपुरा इन्दौर7.सत्यप्रकाश उर्फ सन्नी जाटवा उम्र 31 वर्ष नि.ग्राम नेहरूवन राउ इन्दौर8.उमेश सिंह यादव उम्र 35 वर्ष नि. ऋषिपैलेस द्वारकापुरी इन्दौर कुल जप्त मश्रुका – 1.नगदी 31,25,000/- रुपये 2.एक मोटर साईकिल पल्सर 220 CC3.एक पेशन प्रो मोटर साईकिल 4.जिस बैग में 35 लाख रुपये रखे थे वह बैग ।उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लसुडिया तारेश कुमार सोनी एवं इनकी टीम के सदस्य उप निरीक्षक अरुण मलिक, उप निरीक्षक संजय बिश्नोई, उप निरीक्षक नरेन्द्र जैसवार, उप निरीक्षक महेन्द्र मकाश्रे, सउनि भूपेन्द्र सिंह, सउनि सुनील यादव, प्र.आर.अजय प्रजापति, नरेश चौहान, नीरज रघुवंशी, प्रणीत भदौरिया, विजेन्द्र बघेल, विक्रम सिंह, आरक्षक आकाश, रामकुमार, आनंद जाट, लेखराज जाट, दिनेश गुर्जर, एवं थाना विजयनगर से प्र.आर.प्रमोद शर्मा, प्र.आरक्षक मुकेश जादौन, आर.प्रमोद गिल, आऱ.लोकेश सोनानिया, कुलदीप , निलेश थाना एम.आई.जी. से उप निरीक्षक सचिन आर्य , आर.शिवकुमार यादव, अविनाश, थाना कनाड़िया से प्र.आऱ.योगेश झोपे, आरक्षक मनोज पटेल एवं सायबर सेड जोन 2 से आरक्षक प्रवीण एवं राहुल शुक्ला की महत्वपूर्ण भूमिका रही।