रिपोर्ट राकेश पाटीदार
कानवन मप्र
ग्राम नागौरा में उपस्वास्थ्य केंद्र निर्माण हेतु आवंटित भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया, ग्राम मुंडला में नाले पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया तथा 8 बीघा सेवा भूमि पर फसल नष्ट कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया ग्राम खाचरोदा में शासकीय मार्ग में बाधक अतिक्रमण को हटाया गया कार्यवाही नायब तहसीलदार नागदा सुनील पीडियार, कानवन थाना प्रभारी अभय नीमा, सादलपुर थाना प्रभारी श्रीमति सविता चौधरी, राजस्व निरीक्षक काशीराम सांपलिया एवं राजस्व विभाग व पुलिस विभाग का अमला उपस्थित रहा इस सयुंक्त कार्यवाही सभी प्रसासनिक विभागों का सरहनीय योगदान रहा इसके चलते गांव मुंडला में पी डबलू डी रोड निर्माण के उपरांत स्थानीय कुछ लोगो ने एक नाले
का पानी रोक दिया था जो की बरसो से निकल रहा था बारिश में वहा का पानी भरने का खतरा बन गया था इसके चलते कुछ किसानों ने आपत्ति दर्ज करके तहसील कार्यालय पर भी अवैध कब्जे की लिखित सुचना दी जिसमे मामले की गंभीरता देखते तहसीलदार सुनील पड़ीहार ने मौका मुयायना के निर्देश भी दिये थे इसमें उपरोक्त भूमि शासकीय पाई गई जिसमे अतिक्रमण मुक्त में पुलिस प्रसासन की टीम के साथ ग्रामीणों को न्याय दिलवा कर अवैध अतिक्रमण कब्ज़ा हटवा दिया जिसमे स्थिानीय ग्रामीणों के चेहरे खिले,और निष्पक्ष न्याय पर प्रसासन को धन्यवाद दिया प्रसासन ने त्वरित कार्यवाही करके यें सन्देश भी दिया की अब न्याय में कोई विलम्ब नहीं होगा अवैध कार्य को बक्शा नहीं जायेगा,