संवादाता मोहम्मद ख़्वाजा
साइबर फ्रॉड के बारे में उन्होंने विस्तार से जानकारी दी
पलेरा: पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के द्वारा आज पलेरा नगर का जन संवाद कार्यक्रम किया गया ,जिसमें नागरिकों से उन्होंने सुझाव लिए और उन्होंने कहा कि अवैध गतिविधियों पर रोकथाम के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है और जिस पर अंकुश लगाने में आप सभी का सहयोग चाहिए.। जुआ , अवैध शराब , सट्टा आदि पर रोक लगाने के लिए पुलिस को निर्देशित किया। पुलिस को भी निर्देशित किया गया कि किसी व्यक्ति के साथ दुर्व्यवहार न किया जाए नहीं तो संबंधित पर कार्यवाही की जाएगी, साथ ही नगर में कैमरे की व्यवस्था के लिए नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि के द्वारा बताया गया की 41 लाख की लागत से नगर के प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे का टेंडर लग गया है और जल्द ही एक माह के अंदर कैमरे लगवाए जाएंगे। आम जन से सुझाव लिए और ट्रॉफिक व्यवस्था में सुधार किया जाए।जिसके लिए उन्होंने ने संबंधित को निर्देशित किया। साइबर फ्रॉड किसी को ओटीपी नहीं दे नहीं तो आपके साथ भी फ्रॉड हो सकता है, और किसी अज्ञात नम्बर से फोन या लिंक पर क्लिक न करें। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई सहित जतारा एसडीएम शैलेन्द्र सिंह, एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम,पलेरा तहसीलदार डॉ अवंतिका तिवारी,थाना प्रभारी मनीष मिश्रा सहित पुलिस बल व स्थानीय लोग पत्रकार बंधु जनप्रतिनिधि मौजूद रहें