रिपोर्ट अनिल पांडे
इंदौर जिले के पूर्व सैनिकों, वीर नारियों, सैनिक विधवाओं एवं आश्रितों हेतु मासिक सैनिक सम्मेलन का आयोजन जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, इंदौर के सभागृह में हुआ। सम्मेलन में इंदौर जिले एवं आस-पास के क्षेत्रों के सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी, जे.सी. ओज, पूर्व सैनिक और पूर्व सैनिकों की विधवाएं / आश्रित शामिल हुए। इस सैनिक सम्मेलन की अध्यक्षता कमांडर श्री नगेश चंद्र मालवीय (से.नि.) जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने की। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि सभी पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के कल्याण एवं समस्या निदान हेतु यथा संभव प्रयास किया जाएगा। सम्मेलन में सभी पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों को शासन द्वारा प्रदत्त सभी जन कल्याणकारी योजनाओं जैसे आर्थिक सहायता, मृत्यु उपदान, शिक्षा छात्रवृत्ति, दरिद्रता उन्मूलन हेतु सहायता आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। सभी पूर्व सैनिकों को समग्र आई डी बनाने एवं ई-केवायसी करने हेतु आग्रह किया गया, ताकि मध्य प्रदेश शासन द्वारा जारी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। सैनिक सम्मेलन को सूबेदार (ऑनररी कप्तान) श्री रघुवर दत्त शर्मा (से. नि.), कल्याण संयोजक जिला सैनिक कल्याण कार्यालय इंदौर ने भी संबोधित किया एवं केन्द्रीय सैनिक बोर्ड /राज्य सैनिक बोर्ड द्वारा भूतपूर्व सैनिकों हेतु जारी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।