रिपोर्ट-अरविन्द चौबे
इंदौर छात्राओं को दी गई विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी* जनजातीग कार्य एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित शासकीय कन्या आदिवासी छात्रावास मोती तबेला जी.डी.सी. परिसर में संस्था बैनी देवी बैजनाथ मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी द्वारा छात्रावास की छात्राओं के बीच जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की थीम आगे आयें लाभ उठायें के तहत अनुसूचित जाति व जनजाति योजनाओं, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, महिला अपराध, सायबर अपराध व सायबर सुरक्षा पर बालिकाओं को जानकारी दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ पार्षद श्रीमती प्रिया डांगी, संस्था सचिव श्रीमती माया पाण्डेय तथा कोषाध्यक्ष श्रीमती इन्दु पाण्डेय द्वारा सरस्वती पूजन व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। पार्षद श्रीमती प्रिया डांगी द्वारा नगर निगम के माध्यम से छात्राओं को दी जाने वाली योजनाओं की जानकारी दी गई। पुलिस अधीक्षक श्रीमती शकुन्तला रूहल ने अनुसूचित जाति व जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम व पुलिस की कार्यप्रणाली तथा विवेचना के संबंध में व अपराधों के रोकथाम संबंधी जानकारी को विस्तार पूर्वक छात्राओं को बताया। जिला लोक अभियोजक जिला न्यायालय अभिजीत राठौर ने न्यायालय की कार्यवाही व महिला सशक्तिकरण, घरेलू हिंसा अधिनियम, वन स्टॉप सेन्टर की सुविधाओं व कानूनी पहलुओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंतिम सत्र में जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग की सहायक आयुक्त श्रीमती सुप्रिया बिसेन द्वारा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी छात्राओं के साथ साझा की। कार्यक्रम में छात्रावास की अधीक्षिका श्रीमती माया धुर्वे, श्रीमती अर्चना पाटोदे, श्रीमती जानकी कोटिया उपस्थित रही। उपस्थित जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण एवं राष्ट्रगान कर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन संस्था सचिव श्रीमती माया पाण्डेय द्वारा किया गया एवं वार्डन श्रीमती जानकी कोटिया ने आभार माना।