रिपोर्ट -राजेश विश्वकर्मा
इंदौर शहर के ग्राम सनावदिया में ग्राम के प्रधान उपसरपंच श्री प्रकाश रावलिया जी द्वारा ग्राम के शासकीय स्कूल में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आवहान पर घर घर तिरंगा अभियान के तहत झंडा वंदन किया गया सर्वप्रथम माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रजोल्लित कर तस्वीर पर माल्यार्पण करने के पश्चात शासकीय स्कूल के बच्चों को तिरंगा झंडा इसकी महत्वता, राष्ट्र सर्वोपरि हित की जानकारी औऱ हमें अंग्रेजो से आजादी कितने बलिदान से मिली है इसी के साथ बच्चों को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी घर घर तिरंगा अभियान को समझाकार बच्चों द्वारा सनावदिया ग्राम में तिरंगा रैली निकालकर पुनः स्कूल में समापन किया गया भाजपा के युवा कार्यकर्त्ता उज्जवल रावलिया एवं टीम द्वारा भी इस घर घर तिरंगा अभियान के तहत स्कूली छात्रों औऱ ग्राम वासियों को जाग्रत किया यहां उपस्थित सदस्य गण सनावदिया के सरपंच बालकृष्ण सोलंकी, सचिव महोदय परमानंद कुशवाहा, अशोक चौधरी , लच्छू काका, रामकरण धाकड़, नमन भंडारी, स्कूल के प्राचार्य महोदय श्री मुकेश वासकल एवं स्कूल के टीचर आदी ग्राम के गणमान्य मौजूद थे एवं प्रकाश राबलिया जी द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के घर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने हेतु सदस्यों का आभार व्यक्त किया