रिपोर्ट मुहम्मद ख्वाजा
टीकमगढ़ // संभागीय जनसंपर्क कार्यालय सागर में संयुक्त संचालक के पद पर पदस्थ रहे प्रलय श्रीवास्तव 31 जुलाई 2024 को सेवानिवृत्त हुए हैं। जिला जनसंपर्क कार्यालय टीकमगढ़ ने आज प्रलय श्रीवास्तव जी के सम्मान में सेवानिवृत्ति समारोह आयोजित कर शासकीय सेवा में उनके सफल योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किया तथा उनके अगामी स्वस्थ्य एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।इस अवसर पर अपर कलेक्टर पीएस चौहान विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि प्रलय श्रीवास्तव की कर्मठता एवं कार्य के प्रति समर्पण सभी शासकीय सेवकों के लिये एक प्रेरणा है। उन्होंने पूरी गरिमा एवं दक्षता के साथ लगभग 44 वर्ष की शासकीय सेवा पूर्ण की। उनके कार्यकाल में ऐसे कई उदाहरण देखने को मिलते हैं, जब उन्होंने अपनी कार्य कुशलता के चलते कठिन से कठिन कार्य को भी आसानी से पूर्ण कराया। चुनावी अनुभव हो या विधायिका से संबंधित कार्य, मंत्रीगणों के पीआरओ का कार्य हो या जनसंपर्क/ मीडिया की अन्य किसी विधा का कार्य , उन्होंने पूर्ण दक्षता और समर्पण भाव से कार्य किया है।डिप्टी कलेक्टर एसके तोमर ने कहा कि अब प्रलय श्रीवास्तव एक नई पारी के लिए तैयार हैं और शासकीय सेवा की तरह ही वे अब नई पारी में भी बेहतरीन कार्य करेंगे। उन्होंने श्री प्रलय श्रीवास्तव को अच्छे स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।कार्यक्रम के दौरान जिला जनसंपर्क अधिकारी टीकमगढ़ शेफाली तिवारी ने कहा कि श्रीवास्तव एक बेहरतीन अधिकारी और लेखन क्षमता के धनी हैं। उन्होंने कहा कि उनके रहते हुये बड़े से बड़े शासकीय कार्यक्रमों का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि श्रीवास्तव जी के मार्गदर्शन में हमें बहुत कुछ सीखने को मिला है। उन्होंने जनसंपर्क अधिकारी रहते हुए न केवल जनसंपर्क के माध्यम से शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया बल्कि अपनी कुशल लेखनी से अब तक दो पुस्तक मध्यप्रदेश में चुनाव और नवाचार एवं अभिव्यक्ति के चार दशक भी लिख चुके हैं। उन्होंने कहा कि अब श्रीवास्तव जी शासकीय सेवा से निवृत्त हो रहे हैं, तो वे अपने लेखन को और अधिक समय दे सकेंगे। प्रलय श्रीवास्तव ने कहा कि सेवानिवृत्ति एक शासकीय प्रक्रिया है। व्यक्ति शासकीय पद से सेवानिवृत्त हो सकता है , जीवन की पारी तो लंबी है, इसमें लगातार मेहनत करते रहना और आगे बढ़ते रहना है। उन्होंने विभाग के अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि मैं यहां एक परिवार के सदस्य की तरह रहा, जहां सभी अधिकारी कर्मचारियों ने आपसी सहयोग और सद्भावना के साथ कार्य किया। साथ ही उन्होंने विभाग में नये भर्ती शासकीय सेवकों को सीख दी कि वे लगन और समर्पण से कार्य करें।इस अवसर पर जिला कोषालय अधिकारी शिवरंजन सिंह, एटीओ आरके मिश्रा, निरीक्षक पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग नीता राज, वरिष्ठ पत्रकार धर्मेश त्रिपाठी तथा रघुवीर सहाय पस्तोर, विनोद राजवंशी, नंदकिशोर नापित, निशा परिहार, सृष्टि खरे, शिवेन्द्र सिंह बुन्देला, शिशिल नायक, नरेन्द्र कुमार अहिरवार, ऊदल पाल, श्रीमती विमला मर्सकोले सहित जिला कोषालय टीकमगढ़ का स्टाफ मौजूद रहा।