राजेश विश्वकर्मा
अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन जिला सतना की आवश्यक बैठक, दिनांक 11 अगस्त रविवार सुबह 11:00 बजे, डीएन टावर के सामने लेबर चौराहा सिंधी कॉलोनी झूलेलाल मंदिर पास सतना में संपन्न हुई। बैठक में 15 अगस्त 2024 को 51 पौधो लगाने का संकल्प से लेकर लेवर चौराहें का नाम बदल कर “ राजा दाहिर सेन” रखने हेतु दिनांक 12.08.24 को नगर निगम महापौर एवम् कमिश्नर को ज्ञापन सौपने का निर्णय लिया गया।जिसमे शिखा शुक्ला संभागीय अध्यक्ष महिला, श्रीमती अनुराधा सिंह संभागीय मंत्री, श्री जितेंद्र अग्निहोत्री जिला अध्यक्ष, श्रीमती किरण सेन जिला अध्यक्ष महिला, श्री आनंद तिवारी ज़िला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्री विक्रम चंदवानी ज़िला संयोजक, श्री शिवम् शुक्ला मीडिया प्रभारी, श्री शिवा पटेल एवम् अन्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।