छन्नू राय
स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया कार्यक्रम दिनांक 20 सितंबर 2024 दिन शुक्रवार को स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के अंतर्गत सेक्टर क्रमांक 1 एवं 2 विकासखण्ड कटनी के संयुक्त तत्वाधान में मझगवां फाटक एवं कैलवारा कला के समन्वय से साईं विद्या मंदिर स्कूल इंदिरा नगर से आंगनवाड़ी क्रमांक 6 इंदिरा नगर बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्रमांक 1 में रैली एवं रैली पश्चात शपथ का आयोजन किया गया जिसका नेतृत्व परामर्शदाता श्री विनीति सोंधिया एवं श्री अमित कुमार तिवारी, नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति हरदुआ सेक्टर क्रमांक 2 कैलवारा कला अध्यक्ष श्री अनिल गौतम जी की विशेष उपस्थिति में सीएमसीएलडीपी छ्न्नु राय श्रवन सिंह रिया सिंह श्रीमती प्रेमलता सोंधिया द्रोपती पटेल संगीता बर्मन कोमल देवी अर्चना पटेल् दुर्गा यादव दीपाली केवट प्रियका रमा कबीर पंथी अंजलि सिंह छात्र-छात्राओं के सहयोग से रैली तथा शपथ का आयोजन किया गयाकटनी से छन्नू राय की खास रिपोर्ट बने रहिए राष्ट्रीय भारत न्यूज़ हंड्रेड चैनल के साथ अधिक खबरें देखने के लिए क्लिक करें चैनल को लाइक, सब्सक्राइव जरूर करें