छnnu राय कटनी
कुठला थाना के अंतर्गत बालगंगाधर तिलक वार्ड क्रमांक 1 कटनी निवासी श्रीमती शशि सेन पति मुरलीधर सेन ने अपने सुने घर मे फंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली मृतक के पति मध्यप्रदेश पुलिस कार्यरतहै जो कटनी जिले के एनकेजे मे पदस्त और वो औचक ड्यूटी के लिए चित्रकूट गये हुए मृतक के बच्चे भी बाहर रहकर पढ़ाई करते है मृतक के घर मे पूरे कोई हलचल नही हुए तो मुहल्ले वालो कुछ अनहोनी की आशंका हुई और पुलिस को जानकारी दी गई पुलिस की उपस्थति मे घर का ताला तोड़कर जब पुलिस अंदर गई तो मृतक शशि सेन फंखे से लटकी मिली उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी पुलिस को मौके से दो मोबाइल मिले है जिन्हे पुलिस ने जबतकर लिया, मौत कोई कारण पता नही चला है थाना कुठला पुलिस ने मामल कायम कर के लाश पोस्टमार्टम को भेज दिया है मौत के कारण जानकारि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चलेगा।