राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100
जिला कटनी तहसील बहोरीबंद वन परिक्षेत्र इमलिया के जंगल में संघर्षमयी वा सक्रिय बहोरीबंद रेंजर श्री ब्रजदास वीणा जी के मार्गदर्शन पाते हुए वन संपदा रखरखाव हेतु गस्त कर रहे सक्रिय गुलाब प्रसाद तिवारी वन रक्षक श्री विकास दुबे ,श्री राजेन्द्र सिंह, श्री प्रदीप कुमार, एवं उपस्थित चौकी दारो की सक्रियता से सागौन की लकड़ी एवं मवेशियों की तस्करी करते हुए तथा मौके पर लगभग पचास पालतू मवेशी (बैल ) निर्दयता वा कुरूरता से बंधन में मिले तथा मौका स्थल पर मोटरसाइकिल मिली जिसमें ताजे सागोन की लकड़ी भी मिली जिसका नंबर एम पी इक्कीस जेठ ए फोर थ्री नाइन थ्री अंकित पाया गया है एवं विनय गौड़ की मौका स्थल पर मौजूदगी मिली तथा अन्य लोग भाग जाने में सफल हो गए मौका स्थल पर मिले विनय गौड़ से गंभीरता से बहोरीबंद रेंजर श्री ब्रजदास वीणा जी के पूछताछ करने पर राजु पटेल, बन्ना,दादु , एवं शाहनगर से दुर्गेश,अलिन , का नाम बताया मवेशी तश्करी मैं लिप्त एवं घटना को अंजाम देने वाले लोगों के नामो का खुलासा किया इस संगीन मामले की खबर मिलते ही अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन जिला कटनी अध्यक्ष हरभजन राय एवं पदाधिकारियों ने मौका स्थल पर पहुंचे कुरुरता से बंधे मवेशियों को देखते ही अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार अध्यक्ष जी ने उपस्थित थाना बाकल में सुचित किया वारदात की सूचना मिलते ही सक्रिय वा संघर्षमयी थाना प्रभारी श्री अनिल यादव जी ने पुलिस वल के साथ वारदात स्थल पर पहुंचे मौका स्थल को देखते हुए वन विभाग एवं पुलिस प्रशासन ने प्रशासनिक उचित कार्यावाही करते हुए पंच नामा तैयार कर ग्राम पंचायत गौराहा को सम्पूर्ण मवेशी सुपुर्द किया राष्ट्रीय भारत न्युज हंड्रेड से तहसील रिपोर्टर लोक विजय सिंह एवं मोहम्मद रफीक शाह की रिपोर्ट