रिपोर्ट -राजेश विश्वकर्मा
इंदौर शहर ग्राम सनावदिया के गंगाधाम के 1008श्री नरसिंग पूरी जी महाराज जी एवं बिभूति पूरी जी महाराज के सानिध्य में 15 क्विंटल खिचड़ी का ग्राम सनावदिया के चौराहे पर हुआ जिसमे यहां के समस्त ग्राम वासियों के सहयोग के इस खिचड़ी बितरण का आयोजन हर वर्ष किया जाता है अभी चौदह वें वर्ष में 15 क्विंटल खिचड़ी बाँटने का टारगेट लिया गया था औऱ महाराज जी के आशीर्वाद से सफल भी हुआ खिचड़ी का आयोजन सोमबार 12 अगस्त 2024 को सुबह से किया गया जो की शाम तक खिचड़ी वितरण का कार्यक्रम चला इस प्रशाद का गुटकेश्वर महादेव देवगुराड़िया जाने वाले भक्तों औऱ इंदौर शहर की जनता ने आनंद लिया ग्राम सनावदिया के रहवासियों को बाबा 1008श्रीनरसिंग पूरी जी महाराज एवं बिभूति पूरी जी महाराज के आशीर्वाद हमेशा ही रहता है उनके दर्शन मात्र से ही भक्त जनों के कष्ट दूर हो जाते है