रिपोर्ट राकेश पाटीदार
दबंग केसरी न्यूज़ गौतमपुरा मप्र, दीपावली के एक दिन बाद धोक पड़वा पर होने वाले हिंगोट युद्ध मेले की तैयारी को लेकर प्रसासनिक बैठक सम्पन्न हुई, इसमें इंदौर ग्रामीण एसपी हितिका वत्सल, आडीसनल एसपी रुपेश द्विवेदी, देपालपुर एसडीओपी, राहुल खरे, देपालपुर एसडीएम रवि वर्मा, गौतमपुरा थाना प्रभारी अरुण कुमार सोलंकी, की उपस्थिति में बैठक हुई,इसमें नगर के योद्धा और वरिष्ठ शामिल हुऐ, शांति समिति नगर सुरक्षा समिति, स्वास्थ्य विभाग, बिजली विभाग, नगर परिषद,पत्रकार संघ व सभी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थिति रहे, नगर के प्रबुद्ध नगर वासियो को इंदौर एसपी, और एसडीएम, नेअपने अपने सम्बोधन में परम्परा को और ज्यादा अच्छा कैसे आयोजनऔर सर्व सुविधा व सुरक्षित कैसे किया जाय उस पर सुझाव और निर्देश दिये है।
1.योद्धा शराब सेवन का उपयोग नहीं करें
2.नियमों में ही पम्परा का निर्वहन करना होगा
3.मैदान में योद्धाओ के आलावा बाहरी व्यक्ति का प्रवेश नहीं होगा.
4.किसी भी राजनैतिक, धार्मिक, सामजिक संगठन का मंच वहा नहीं लगाया जायेगा
5.पुलिस प्रसासन, व नगर परिषद साझा मंच से मेले का संचालकन व व्यवस्था देखेंगे
6.मिडिया कर्मियों के लिए कोई
अलग से व्यवस्था नहीं होंगी
7.बहार से हिंगोट बेचने वालों पर कानूनी कार्यवाही होंगी
8.योद्धा सिमित हिंगोट का उपयोग करें
9.प्रसासनिक नियमों को तोड़ने पर कानूनी कार्यवाही होंगी
10.सीसी टीवी कैमरे से निगरानी होंगी, किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि पर तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।
जनप्रतिनिधि भारत जी अंजना ने भी सभी से भव्य परम्परा को शांति से आयोजन करने की अपील की है। अपनी परम्परा को कैसे शांति और सुखमय से निर्वाहन करना हमारा सभी का कर्तव्य है।