रिपोर्ट राजेश विश्वकर्मा
इंदौर शहर नायता मुंडला में कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष जी अफसर पठान का जन्मदिवस मनाया गया जो की आज 15 अगस्त 78 वीं आजादी महोत्सव के उपलक्ष में पठान जी द्वारा पौधारोपण भी किया एवं शहर वासियों एवं समाज जनों को हरियाली के प्रति एक-एक पेड़ लगाने का संदेश भी दिया गया पठान जी द्वारा बताया गया है कि 15 अगस्त आजादी के दिन मेरा जन्म दिवस होना मेरे लिए एक गर्व का विषय है तथा मेरे द्वारा भी समस्त जिले के आम नागरिकों के कार्य एवं तकलीफ एवं हर जनमानस की सहायता के लिए हमेशा तत्पर में औऱ मेरे साथीगण रहते है हैं एवं समाज जनों से यही निवेदन करूंगा कि आप भी मानव हित के लिए कार्य करें एवं आजादी के महत्व को समझें इसी के साथ ही पठान जी का जन्म दिवस मनाने आए समाजजन एवं साथीयों का आभार व्यक्त कियापठान साहब के जन्मदिवस पर इंदौर शहर के अफसर पटेल जी नेता, नासिर पठान, मुसरफ खान, असलम पटेल, इरसाद पटेल, अफजल खान, कय्यूम खान, आसिफ पटेल, सोयब पटेल, सोयल पटेल आदि गणमान्य सदस्यों की मौजूदगी रही औऱ सभी के द्वारा अफसर पठान जी को मुबारकबाद दी