रिपोर्ट -राजेश विश्वकर्मा
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के 78 वें वर्ष में इंदौर शहर के सनावदिया कार्यालय पर संभाग मंत्री श्री मुकेश राठौर जी की उपस्थिति में झंडाबंदन किया गया सर्व प्रथम भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया उसके पश्चात संभाग मंत्री जी मुकेश राठौर जी के द्वारा झंडा फहराया गया फिर राष्ट्रगान गाया गया जिसमे आस पास रहवासी एवं दुकानदार उपस्थित हुए एवं इंदौर शहर के राजेश विश्वकर्मा जिलाध्यक्ष, सतीश सोलंकी जिला उपाध्यक्ष, ओमप्रकाश पाटीदार जी ब्लाक प्रेजिडेंत महू, सतानू सिंदे जिला प्रचार मंत्री, राजेश तिलवानी,इंदौर नगर निगम बिद्युत बिभाग से रिटायर्ड सुभाष शर्मा जी, महेश यादव, सुरेश सोलंकी जी आदि गणमान्य सदस्य मौजूद रहें इसी के साथ ही संभाग मंत्री जी द्वारा मानव सेवा का संदेश दिया गया है जिसमे मानव के अधिकारों से संबंधित परेशानी से कोई नागरिक परेशान होता है प्रशासन द्वारा न्याय नहीं मिल पाना, भ्र्स्ताचार, रिश्वत खोरी, आदि समस्याओं से परेशान नागरिकों की हर संभव मदद करना ही हमारा उद्देश्य है