बीरेंद्र शुक्ला ब्यूरो चीफ छतरपुर
सिटी कोतवाली पर हुई पत्थर बाजी की घटना के बाद उपद्रियों घर चला बुलडोजर सीएम के निर्देश के बाद छतरपुर जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही छतरपुर में 150 से अधिक लोगों पर FIR#एसपी बोले- जो उपद्रव करेगा, अब चोट उसे आनी चाहिए#छतरपुर में सिटी कोतवाली पर पथराव मामले में पुलिस ने आरोपी हाजी शहजाद अली के आलीशान बंगले को बुलडोजर से तोड़ दिया है । अभी और आरोपियों के मकान चिन्हित किए गए हैं जिनके मकान पर संभवतया बुलडोजर चलना तय माना जा रहा है *छतरपुर पुलिस की जवाबी कार्यवाही मुस्लिम संप्रदाय के लोगों ने किया था कोतवाली थाने में पथराव प्रशासन ने की ठोस कार्यवाही मोहन सरकार का चला बुलडोजर बुलडोजर चलवा कर किया मकान को ध्वस्त”कोतवाली कांड के मुख्य आरोपी के मकान में रखीं 1 करोड़ कीमत की गाड़ियां भी ध्वस्त, मकान को अभी 50 प्रतिशत ध्वस्त किया गया,कार्यवाही जारी कुल 25 मकानों को चिन्हित किया गया है, जिन्हे गिराया जाएगा,अबतक कुल 75 आरोपी गिरफ्तार हुए छतरपुर से ब्यूरो चीफ वीरेंद्र शुक्ला की खास रिपोर्ट