सोमनाथ कुर्मी ढीमरखेड़ा
मामला ग्राम पंचायत महनेर का आए दिन लोग बीच रास्ते में रोड खुदी हुई के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी झेलना पड़ रहा है लगभग लगभग 1 साल से अधूरा काम पड़ा हुआ है काम ठेकेदार द्वारा कराया गया पूरे रोड में खुदाई करके छोड़ दिया गया आज तक p h p ठेकेदार द्वारा कोई लाइन पाइप नहीं डाली गई है परेशानी लड़के बच्चे गिरते हैं आने-जाने में दिक्कत होती है ठेकेदार से बात करने पर ठेकेदार बोलता है शासन की ओर से पैसे नहीं आता तो मैं काम कैसे करें 1 साल से लेन रोड टूटी पड़ी हुई है ठेकेदार अभिषेक श्रीवास्तव जी ठेकेदार अभिषेक श्रीवास्तव रिपोर्टर सोमनाथ कुर्मी पटेल तहसील ढीमरखेड़ा जिला कटनी