रिपोर्ट -राजेश विश्वकर्मा
इंदौर शहर में अभी 15 दिवस भी नहीं बीते 51 लाख पेड़ लगाए हुए औऱ विस्तारा टाउनशिप ओमेक्स सिटी एक के सामने हे उस टाउनशिप के मैनेजर औऱ प्रबंधक द्वारा 50 से ज्यादा पेड़ मजदूर लगाकर कटवा मारे जिससे रहवासी इन पेड़ों के काटने के विरोध में उतरे हे यह हरकत आधुनिक होते औऱ हरियाली में अव्वल, सफाई में अव्वल रहते इंदौर में इस प्रकार की हरकत बेहद ही निंदनीय हैं
जहां एक औऱ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा एक पेड़ माँ के अभियान के तहत धरती पर वायुमंडल को शुद्ध करने हेतु घर घर एक एक पेड़ लगाए गए थे लेकिन टाउनशिप की मनमानी 50 ज्यादा पेड़ काट डाले रहवासियों द्वारा पेड़ काटने पर सवाल किए तब में कर्मचारियों जो पेड़ कट रहे थे ने उन्होंने कहा कि टाउनशिप के मुख्यालय से पेड़ हटाने के निर्देश मिले टाउनशिप मैनेजर आरपी प्रसाद ने इस बारे में कहा कि जो पेड़ कामन एरिया में लगे हैं उन्हें हटाया गया है जहाँ इंदौर जैसे स्वच्छ शहर में 51 पेड़ लगाने का अभियान चलाया गया हो औऱ कईं जगह पर सोसाइटी के प्रबंधक द्वारा ही मनमानी से पेड़ काटे जा रहे हैं बाईपास के विस्तारा टाउनशिप में कर्मचारियों द्वारा 50 ज्यादा पेड़ों को कुल्हाड़ी चला दी और पेड़ों को ट्राली में भर लिया इसके अलावा भी पौधे भी हटा दिए गए जो हाल में ही एक पेड़ माँ के नाम अभियानबके तहत लगाए गए थे
टाउनशिप प्रबंधक के इस रवैया से रहवासी नाराज है इसकी शिकायत नगर निगम के अफसर से की गई है रहवासियों द्वारा बताया गया हैं कि यहां के रवासियों ने खुद के पैसों से आम,चंपा,बादाम जैसे पौधे टाउनशिप के फुटपाथ और बगीचे में लगाए थे और जब इन्होंने पेड़ों का रूप ले लिया तो टाउनशिप प्रबंधक ने आपत्ति लेना शुरू दिया प्रबंधक का कहना है कि रहवासीयों ने अनुमति के बगैर पपेड़ लगाए थे इसका जबाब भी रहवासियों ने दिया हैं कि हम लोगों द्वारा जब प्लाट लिए गए थे तब इस तरह की शर्तों का अनुबंध में उल्लेख नहीं किया गया है औऱ टाउनशिप भी नगर निगम को हसतांतरित हो चुकी है इस कारण प्रबंधक पेड़ों को हटाने के लिए बाध्य नहीं कर सकता है मंगलवार को टाउनशिप के चार कर्मचारी कुल्हाड़ी और आई लेकर आए थे और 50 से अधिक पेड़ काट दिए गए हैं रहवासियों को मैनेजर द्वारा बताया गया था कि लेकिन इस हरकत से रहवासीगण द्वारा इतनी बड़ी मात्रा में पेड़ काटने के खिलाफ एफआईआर करने को तैयारी कर रहे हैं