*निगम घोटाला:राठौर की जमानत याचिका खारिज*नगर निगम में हुए 150 करोड रुपए के घोटाले के आरोपी अभय राठौर को हाई कोर्ट से राहत नहीं मिली। हाईकोर्ट ने उसकी जमानत अर्जी खारिज कर दी है। जस्टिस सुबोध अभ्यंकर की खंडपीठ के समक्ष जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई थी। याचिका में उल्लेख किया गया था कि इस मामले में अन्य आरोपियों को भी जमानत मिल चुकी है लिहाजा राठौर को भी इसका लाभ दिया जाए। यह भी कहा गया कि पुलिस ने केवल मेमो के आधार पर ही किरदार का गिरफ्तार किया था। वहीं पुलिस के द्वारा जमानत पर आपत्ति ली गई। आपत्ती में कहा गया कि इस घोटाले में और भी आरोपी जेल में है। राठौर इस घोटाले का मास्टरमाइंड है उसे जमानत मिली तो पूरा कैसे प्रभावित हो सकता है।