नामर्दपुरम के माखन नगर जिला नर्मदा पुरम माखन नगर में जन्माष्टमी धूमधाम से मनीमाखन नगर कैलाश भगोरिया भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव पर माखन नगर के समस्त धार्मिक स्थलों पर धूमधाम से मनाया गया सर्वप्रथम सुबह नगर से यादव समाज की शोभायात्रा निकल गई जिसमें समस्त यादव समाज द्वारा भाग लिया गया शोभायात्रा होशंगाबाद श्री राधा कृष्ण मंदिर सेठानी घाट पहुंची जहां पूजन आरती हुई वही नगर की दूसरी यात्रा अहीर यादव समाज द्वारा नगर के प्रमुख मार्गो से निकल गई जो राधा कृष्ण पटेल मंदिर में पूजन आरती एवं प्रसाद वितरण से समाप्त हुई शाम को मनुष्य मिलन साधना परिवार द्वारा महेश्वरी मंदिर से एक भव्य शोभायात्रा निकल गई इसमें नगर के समस्त गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए जो महेश्वरी मंदिर में पहुंचकर आरती पूजन के उपरांत प्रसाद वितरण से समाप्त हुई वहीं नगर के समस्त मंदिरों में भव्य साथ सजा के साथ रात्रि 12:00 बजे भगवान का जन्म उत्सव मनाया गया नगर के श्री राम जानकी बड़ा मंदिर नरसिंह मंदिर पटेल मंदिर प्रदीप शर्मा मंदिर कसेरा मंदिर छीपा मंदिर इज़रदार मंदिर मैं रात्रि 12:00 बजे आरती एवं प्रसाद वितरण कर जन्माष्टमी पर्व मनाया श्री राधा कृष्ण कसेरा मंदिर बाबई में विशेष साज सज्जा कर दोपहर से ही पूजन एवं भजनों का आयोजन किया गया जिसमें समाज के एवं नगर के नागरिकों ने मंदिर में पहुंचकर भगवान के दर्शन कर धर्म लाभ प्राप्त किया रात्रि 12:00 बजे जन्मउत्सव मनाया गया भजनों द्वारा बधाई गाकर भगवान के प्रति श्रद्धा के साथ नाच गाकर जन्मोत्सव मनाया आयोजन समिति द्वारा प्रसाद वितरण आभार व्यक्त किया गयारात्रि में ही नगर के युवा जनों की टोली द्वारा विभिन्न स्थानों पर बांधी गई मटकी को तोड़ा गया जुलूस के माध्यम से युवाजनों की टोली पूरे नगर में प्रमुख मार्गो से भ्रमण करते हुए नगर में लगी मतकियों को तोड़ा गया