रिपोर्ट -राजेश विश्वकर्मा
इंदौर शहर के ग्राम सनावदिया से देवगुराड़िया गुटकेश्वर महादेव शिव मंदिर तक संस्था रामेश्वरम द्वारा तेहरबीं बार बाबा महाकाल की शाही सवारी निकाली गई इस शाही सवारी में ग्राम सनावदिया औऱ आस पास ग्राम वासी भी शामिल हुए जिसमे ढ़ोल तासे ग्रामवासी जमकर थिरके जिसमे राऊ विधायक महोदय श्री मधु वर्मा जी द्वारा महाकाल की सवारी में भाग लिया गया तथा ग्राम सावदिया के प्रधान उप सरपंच प्रकाश राबलिया, बबलू नागर लाखन धाकड़ लक्ष्मीनारायण जी अशोक चौधरी रोहित भंडारी, मुकेश चौधरी, मोनू चौधरी, अशोक गुरु, आदि कईं गणमान्य सदस्य उपस्थित रहें इसके अलावा संस्था युवा वरिष्ठ उज्जल राबलिया , कार्यकर्त्ता साथी एवं ग्राम के समस्त नागरिकों द्वारा शाही सवारी में भाग लिया ग्राम की महिलाएं भी कलश यात्रा लेकर बाबा महाकाल का अभिषेक करने निकली जो की सनावदिया से गुटकेश्वकर महादेव तक बाबा की सवारी निकाली गई बाबा महाकाल की सवारी गुटकेश्वर महादेव के मंदिर पहुंचकर यात्रा समापन हुआ इसी के साथ गुटकेश्वर महादेव के मंदिर में इंदौर शहर केअलग अलग टोलिया भी जलाभिषेक करने पहुंची यहां मंदिर में राजू प्रजापत जी द्वारा भी मंदिर में निर्मित शनि मंदिर में आकर्षक झूमर लगवाया गया इसी के साथ मंदिर प्रांगण में कईं मण्डलीयों द्वारा पूजन पाठ, भागवत, के आयोजन करवाए जा रहें है इस सावन के महीने में बाबा गुटकेश्वर के दर्शन हेतु नगर वासी पहुंच रहें है