रिपोर्ट -राजेश विश्वकर्मा
जनपद सीतापुर के महोली क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित सामग्री वितरण जो कि 18 से चल रही थी,उसे थोड़ा रोक कर दीपावली में करने का कार्य इसलिए किया गया था जिससे हम उनके जीवन में खुशियों का प्रकाश भर सके ।
आज राशन सामग्री के बाद , साड़ी,दरिया,पटाखे ,दिए ,घी ,लक्ष्मी गणेश की तस्वीर देकर उनके सुख में सहभागिता की ।
इस अवसर पर SDM महोली,कोतवाल महोली,जनप्रिय नेता मनोज मिश्रा जी,हमारे परमप्रिय दोनों आचार्य श्री नीरज जी एवं श्री अमित कृष्ण जी ,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष गौरक्षा आशीष बाजपाई जी,परममित्र पुनीत सिंह जी ,विभूति भूषण शुक्ला जी ,एवं मेरे महोली क्षेत्र में भाई बंधु उपस्थित रहे ।
इस सुंदर आयोजन के सूत्रधार हमारे छोटे भाई परम प्रिय कुलदीप बाजपेई रहे ।
*डॉ अतुल मिश्रा*
*संस्थापक,केसरिया हिंदू वाहिनी*