कैलाश भगोरिया माखन नगर
माखन नगर जिला नर्मदा पुरम m p हितग्राही मूलक योजनाओं को लेकर सीएमओ ने ली बैठक
माखननगर।
शासन द्वारा संचालित हितग्राहीमूलक योजनाओं को लेकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी जी0एस0राजपूत ने कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक ली जिसमें राजस्व विभाग के अधिकारी भी शामिल हुए जिसमें उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हितग्राहीमूलक योजनाओं के लाभ लेने हेतु आवष्यक कार्य जैसे समस्त सदस्यों समग्र आईडी की केवायसी, कृषि भूमि केवायसी, पेंषन हितग्राहियों की केवायसी तत्काल पूर्ण कराने के निर्देष दिए साथ ही कार्यालय की कार्यव्यवस्था को सरल बनाने एवं हितग्राहियों को अबिलंब लाभ पहुंचाने के निर्देष गए। सीएमओ श्री राजपूत ने बताया कि शासन निर्देषानुसार लंबित खसरे से समग्र ई- के.वाय.सी का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण करनें के उद्धेष्य से निकाय के सभी 15 वार्डो में 15 वार्ड प्रभारी नियुक्त किए गए है सहायक कर्मचारियों के रूप में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं कप्म्यूटर ऑपरेटर का दल गठित किया। हितग्राही स्वयं भी अपने अपने वार्ड प्रभारी से संपर्क की समग्र की केवायसी अनिवार्य रूप से करा लेंवे, अन्यथा की स्थिति में हितग्राही शासन के विभन्न योजनाओं के लाभ से वंचित रह सकते है।