राजेश विश्वकर्मा
गुना जिले के कलेक्टर महोदय द्वारा राजस्व से जुड़े मुद्दे आवेदकों की गुहार के बाद तुरंत निराकरण किया जा रहा है लेकिन भ्र्स्ताचारी के अंतर्गत ग्राम गोरयाखेड़ा जो की कुंभराज के अंतर्गत आता है के किसान द्वारा गुना कलेक्टर महोदय को कितनी ही जनसुनवाई में जाकर आवेदन औऱ रजिस्ट्रेड़ आवेदन दिए गए लेकिन चंचौड़ा बिनागंज के तहसीलदारों द्वारा आरोपियों से ही सांठ गाँठ करने के बाद अभी तक कोई कार्रवाही नहीं की गई है मामला है गोरयाखेड़ा के किसान बाबूलाल जी खाती जो की माता जी मंदिर के पुजारी है उनकी कृषि भूमि गांव के ही दबँगो द्वारा कब्ज़ा कर मकान बना लिया गया है जब की उक्त किसान द्वारा जब कब्ज़ा किया जा रहा था उस टाइम भी कुंभराज थाना में आवेदन दिए गए लेकिन भ्र्स्ताचारी के चलते दबंगो से सांठ गाँठ कर के उक्त भवन बनवाने दिया औऱ आरोपियों पर कोई कार्रवाही नहीं की गई जब की आवेदक द्वारा ग्वालियर कोर्ट में मामला संज्ञान में लाया गया औऱ ग्वालियर कोर्ट से भी गुना प्रशासन को उक्त कृषि भूमि से मकान को तुड़वाकर किसान को ज़मीन सोंपी जाए आदेश दिया गया लेकिन किसान को आज तक न्याय नहीं मिल पाया है वर्तमान में भी उक्त कृषि भूमि पर मकान बना हुआ है गांव में दबंगो का आतंक इतना है की पुलिस प्रशासन से लेकर तहसीलदार तब सब डरते है औऱ आवेदक को न्याय नहीं दिलवा पा रहें है दिनांक 3/09/2024 को चचौड़ा बिनागंज के तहसीलदार के पास आवेदक किसान गए थे उनके द्वारा गुना कलेक्टर महोदय के आदेशों की कार्रवाही की जानकारी लेना चाही थी वहां मौजूद तहसीलदार महिला अधिकारी द्वारा बताया गया है की हम इस मामले में कुछ नहीं कर सकते है आप कोर्ट की शरण में जाइये हम आपको बता दे की पहले भी तहसीलदार द्वारा आवेदक का मोबाइल फेंक दिया था औऱ अप्सब्दों से संभोधित किया था इतनी तहसीलदार द्वारा गुंडागर्दी औऱ भ्र्स्ताचारी इतनी बढ़ गई है गुना के कलेक्टर औऱ कमिश्नर महोदय के आदेशों की धज्जियाँ उड़ाते देखा जा सकता है इसके अलावा कुंभराज थाना प्रभारी नीरज राणा भी इस औऱ कोई कार्रवाही नहीं कर रहें है उनका कहना है की जब तक तहसीलदार औऱ राजस्व वाले नहीं आते है हम कार्रवाही नहीं कर सकते है इसके अलावा पुलिस थाना के अधिकारीयों द्वारा किसान को कहा गया की आप उक्त मकान की भूमि के पैसे ले लो जब की फरियादि की कहीं भी सुनबाई नहीं की जा रही है आज मध्यप्रदेश शासन में डा. मोहन यादव जी भाजपा की सरकार होने के बाद भी फरियादि को न्याय नहीं मिल पा रहा इसके अलावा गुना जिले के कलेक्टर महोदय की जनसुनवाई एक दिखावा साबित हो रही है शासन के बड़े बड़े दावे झूठे साबित होते दिख रहें है