रिपोर्ट राकेश पाटीदार
दबंग केसरी न्यूज़ मानपुर मप्र हिन्दू सनातन सेवा संगठन द्वारा श्री गणेश उत्सव पर विधि पूर्वक स्थापना की गई प्रधान कार्यालय इंदौर की सज्जा की गई सभी दूर प्रकास की तरह तरह की लाइट लगाई गई,संगठन,के *राष्ट्रीय महासचिव अमित शर्मा* ने बताया की जब देश कभी गुलामी में था तब स्वतंत्रता सेनानियों ने गणेश जी स्थापना करके समाज को एक जुट किया था,बाल गंगाधर तिलक ने जन आंदोलन अंग्रेजो को भागने के लिए किया,वर्तमान भी हिन्दू समाज को बहुत तोड़ने की कोशिश की जा रही है,तरह तरह के महिलाओ पर उत्पीड़न के मामले सामने आ रहे है संगठन के माध्यम से जनता की आवाज बनेगे,और समाज को एक सूत्र में वापसी लाएंगे,इश अवसर पर *राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित अभिषेक व्यास* की गरिमामय उपस्थिति रही और पूजन करके गणेश जी स्थापना की गई, आरती करके प्रसाद वितरण किया गया संघठन के झूजारू और एकात्मवान पदाधिकारीयों की उपस्थिति रही रामचंद्र जी पगारे बाबूजी, विशाल ठाकुर, विनोद मेहता, हेमंत भार्गव, फूलसिंग जी, धीरेन्द्र जी, महेश जी माहेश्वरी, राकेश भंडारी, जीतेन्द्र चौधरी, सुनील पटेल, अमरीश पारासर की मुख्य रूप से उपस्थिति रही, और सनातन सेवा संगठन की महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष उपाध्यक्ष ने बधाई प्रेषित की उक्त जानकारी इंदौर जिला मिडिया प्रभारी राकेश पाटीदार द्वारा प्रेषित