रिपोर्ट राकेश पाटीदार
इंदौर महू, श्री भूतेश्वर महादेव गणेश उत्सव समिति द्वारा गणेश स्थापना की गई इसमें मुख्य यजमान *सनातन सेवा संघठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित अभिषेक व्यास* रहे उनके द्वारा भगवान गणेश जी की आरती और नेवैध अर्पित किया गया और प्रशादी वितरण हुई, पंडित अभिषेक व्यास आज अन्य कार्यक्रम के चलते और प्रधान कार्यालय पर गणेश जी स्थापना में व्यस्त रहे, उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा, हिन्दू सनातन सेवा संगठन हमेशा साधु संतो के अधिकार के लिए लड़ा है, और उनके अपमानो का प्रतीकार विरोध किया है, संगठन के माध्यम से देश के सभी संत सनातन के प्रहरी है.. हमेशा हिंदुत्व के लिए लड़े है, अब उनके आत्मसम्मान को जो भी ठेस पहुंचयेगे, उनको अब समझना होगा,और भगवान की आरती करके सभी को शुभकामनायें दी, गणमान्य उपस्थिति रही प्रताप जी यादव,नारायण जी मीणा, जितेन चौधरी,नारायण जी ठाकुर, कन्हैया चौहान प्रकाश ठाकुर,शिवनारायण जी पाटीदार,राहुल चौधरी,राधेश्याम चौधरी, और भूतेश्वर महादेव मंदिर के महंत श्री गुरु महाराज जी की मार्गदर्शन उपस्थिति रही, जानकारी इंदौर जिला मिडिया प्रभारी राकेश पाटीदार द्वारा प्रेषित