ढीमरखेड़ा, कटनी जिले के लगभग 81 खरीदी केंद्र शासन द्वारा चिन्हित किया गया था,जिसमे सभी केन्द्रो मे 2 दिसंबर से नियमित खरीदी की जा रही है। लेकिन प्रशासन द्वारा परिवहन ना करने से खरीदी केन्द्रो मे किसानों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा हे, केन्द्रो मे किसानों की आयात धान रखने की जगह ना होने से प्रभारियों को ओर किसानो को बड़ी समस्या से गुजरना पड़ रहा हे ।
कुछ केंद्र ऐसे भी हैं, जहां से परिवहन नहीं हुआ तो सोमवार या मंगलवार से धान खरीदी बंद भी हो सकती है। परिवहन तेजी से हो इस पर संबंधित विभाग भी कुछ नहीं कह पा रहे है। जब तक मिलर्स धान नहीं उठाएंगे तब तक स्थिति इसी तरह की रहेगी।
पीड़ित किसानों ओर केंद्र प्रभारियों ने परिवहन की गति बढ़ाने के लिए समाचार के माध्यम से गुहार लगाई जा रही है।
कटनी जिले मे लगभग 81 खरीदी केंद्रों में परिवहन नहीं होने की समस्या से किसान और खरीदी प्रभारी भी परेशान है।
कटनी कलेक्टर दिलीप यादव एवं शिशिर गेमावत जी ने ढीमरखेड़ा क्षेत्र के कछारगांव एवं दसरमन खरीदी केंद्र मे पहुंच कर निरीक्षण किया,निरीक्षण मे बोरियों को बिना शीली देख कर नाराजगी जाहिर करते हुए बोरियों को जल्दी शिलवाने को कहा, ओर परिवहन जल्दी करने के लिए भी बोले।
राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100 से संवाददाता सोमनाथ कुर्मी पटेल तहसील ढीमरखेड़ा जिला कटनी मध्य प्रदेश से खास रिपोर्ट