राजेश विश्वकर्मा
इंदौर के ढक्कन वाला कुएं पर हंस ट्रेवल्स के आफिस के बाहर खड़ी बस को हटाने की बात पर एडीशनल डीसीपी जोन 2 में पदस्थ पुलिसकर्मी की बुरी तरह से पिटाई कर दी गई। पुलिसकर्मी को सड़क पर दौडाते हुए ड्रायवर,क्लीनर और अन्य कर्मचारियों ने बुरी तरह से पिटाई कर दी। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया। गुरूवार सुबह बड़ी सख्या में पुलिस बल ओर प्रशासन की टीम हंस ट्रेवल्स पर पहुंची है।तुकोगंज पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रामबाबू राजपूत डीसीपी जोन 2 में आरक्षक के पद पर पदस्थ है। उनकी शिकायत पर मोहम्मद अकरम,कुलदीप जयसवाल,नीरज राठाैर,आशिफ व अन्य साथी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। रामबाबू ने पुलिस शिकायत में बताया कि वह बुधवार दोपहर वह अपनी बाइक से गीताभवन होते हुए ढक्कन वाले कुएं की तरफ जा रहे थे। इस दौरान गीताभवन पर मुडे तो हंस ट्रेवल्स के आफिस के पास बस नंबर AR11F0800 रोड पर खड़ी थी। इस दौरान रोड़ पर जाम लगा था। बस ड्रायवर को बस साईड में करने के लिये कहां तो क्लीनर नीरज ने अपशब्द कहे। इसके बाद कहां कि अपनी मर्जी से जहां मन करेगा बस खड़ी करेगे। इसके बाद उससे बहस हुई तो साथियों को आवाज देकर बुलाया। जो डंडे ओर लाठिया लेकर पहुंचे। उन्होंने रामबाबू के साथ मारपीट कर दी। इस दौरान डंडे से सिर पर मारा। सडुक पर लात घुसो से मारपीट की। पुलिसकर्मी के आंख,सिर,चेहरे ओर सीने व पीठ में चोट आई। इस दौरान रिश्तेदारो ने आरक्षक का बचाव किया। उनसे भी आरोपियों ने झूमाझटकी की। आरक्षक ने जानकारी वरिष्ठ अफसरों को दी। इसके बाद देर शाम तुकोगंज में पुलिस को केस दर्ज करना पड़ा।सुबह पहुंचा पुलिस प्रशासन का अमलाडीसीपी जोन 2 आफिस पर पदस्थ पुलिसकर्मी के साथ मारपीट के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट नजर आया। गुरूवार सुबह यहां भारी सख्या में हंस ट्रेवल्स पर पुलिस बल पहुंचा है। जिसमें कारवाई की बात की जा रही है।