रिपोर्ट -राजेश विश्वकर्मा
इंदौर मे यह सावधानी का सूचक संदेश आपको इंदौर जैसे स्वच्छ शहर एवं स्मार्ट सिटी की ओर बढ़ते हुए शहर की तस्वीर को देखकर दिया जा रहा है यहां पर देवास की और से आने वाले वाहन बाईपास से इंदौर होते हुए मुंबई महाराष्ट्र जाने हेतु निकलते है उनके लिया वाहन चालकों के लिए एक चेतावनी भरा संदेश है यहां पर देवास की तरफ से रालामंडल ब्रिज होते हुए एवं तेजाजी नगर बीच के इलाके में बेहद ही जानलेवा आपको जाम का सामना करना पड़ सकता है यह समस्या बगत आज की नहीं है जब से इस ब्रिज का कार्य चालू हुआ है तब इसे यहां की समस्या बनी हुई है कारण यहां पर जो ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है उस कंपनी द्वारा और ब्रिज़ निर्माण ठेकेदार के द्वारा यहां पर सुरक्षा से संबंधित कोई भी इंतजाम नहीं किए गए हैं यहाँ कंपनी और ठेकेदार द्वारा ब्रिज़ के निर्माण हेतु सर्विस रोड आवागमन के हिसाब से गड्ढे रहित और जहां निर्माण किया जा रहा है उसके बगल वाला आवाजाही हेतु सर्विस रोड एकदम साफ सुथरा एवं यातायात जाम नाहो ऐसा रोड तैयार किया जाता है उसके बाद कार्य किया जाता है लेकिन यहाँ की तस्वीर कुछ और देखने को मिल रही है यहाँ हमेशा जाम की स्थिति लगातार देखि जा सकती है कई हादसे और रोड हादसे मे कितने ही काल मे समा चुके है फिर भी शासन प्रशासन ऐसे गैर जिम्मेदारा ब्रिज़ निर्माता और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाही नहीं की जाती है यहाँ बाय पास टोल भी टोल कंपनी द्वारा भी टेक्स के साथ जमकर बसूला जा रहा है उसके बाद भी आम नागरिक की कोई ग्यारंटी नहीं है कि वह इस बाय पास से सकुशल निकल सके यहां ठेकेदार एवं ब्रिज बनाने वाली कंपनी के कोई सुरक्षा कर्मी नजर नहीं आते हैं पुलिस प्रशासन भी जाम हेतु क्या उपाय करेगा जब रोड की इस्थिति बेहतर हो यहाँ पर आपको खतरनाक गड्ढे देखने को मिलेंगे जिससे हादसों से कितने ही आम जनमानस काल मे समा चुके है और आज भी स्थिति वही देखने को मिलती है इसीलिए यह सूचना प्रत्येक जनमानस को इसलिए दी जा रही है ताकि आम नागरिकों को अपनी जिंदगी से हाथ ना धोना पड़े और सुरक्षित अपने स्थान पहुंच सके उसके लिए भले किसी अन्य रोड का सहारा लेना पड़े