रिपोर्ट मुहम्मद ख्वाजादिनांक 28/11/2024 को अभियान अंतर्गत,थाना,कोतवाली,बड़ागांव,खरगापुर,बम्होरीकलां,बुढ़ेरा,पलेरा,जतारा में आयोजित किए कार्यक्रम , आमजन को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए नशामुक्ति की दिलवाई गई शपथ युवाओं से अपराध से दूर रहने एवं करियर के बारे में दी गई सलाह साइबर अपराध से सुरक्षा के उपायों की दी जानकारी, घरेलू हिंसा के दुष्प्रभावों से कराया अवगत,पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा टीकमगढ़ जिले वासियों को नशा मुक्ति ,यातायात नियमों के पालन करने ,साइबर अपराधों से सुरक्षा हेतु, घरेलू हिंसा एवं युवाओं को अपराधों से दूर रहने हेतु आमजन/युवाओं/महिलाओं को जागरूक करने हेतु जनजागरूकता कार्यक्रम करने हेतु समस्त थाना /चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य में दिनांक 28/11/2024 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम,एस.डी.ओ.पी टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे, एस.डी.ओ.पी जतारा श्री अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना,प्रभारी,बड़ागांव,कोतवाली,खरगापुर ,जतारा,पलेरा,बुडेरा एवं थाना स्टाफ द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम /कस्बों में नशा मुक्ति ,साइबर सुरक्षा एवं बचाव, यातायात नियमों की जागरूकता सहित घरेलू हिंसा व युवाओं को अपराधों से दूर रखने हेतु स्कूल/कॉलेज/सार्वजनिक स्थानों पर छात्र-छात्राओं/युवाओं/महिलाओं/आमजन को जागरूक करने हेतु कार्यक्रम आयोजित किए जिसमें आमजन को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया एवं नशा न करने की शपथ दिलवाई साथ ही साइबर अपराध क्या है व उनसे बचने के उपाय बताए । यातायात नियमों की जानकारी दी गई गुड सेमेरिटन योजना के बारे में बताया गया साथ ही घरेलू हिंसा क्या है इसके क्या दुष्परिणाम होते है एवं युवाओं को अपराधों से दूर रहने के साथ करियर के बारे में समझाईस दी गई साथ ही टीकमगढ़ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियानों की जानकारी दी गई । कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 100,1930,1098,1090 की उपयोगिता बताई गई । उक्त जागरूकता कार्यक्रम में टीकमगढ़ पुलिस द्वारा आमजन को अवैध गतिविधियों में शामिल न होने एवं ऐसी गतिविधियों की सूचना पुलिस को देने हेतु अपील की गई ।
टीकमगढ़ पुलिस द्वारा लगातार जनसंवाद /जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे
टीकमगढ़ पुलिस द्वारा सामाजिक सद्भाव एवं आपराधिक गतिविधियों में कमी लाने हेतु जारी जनजागरूकता अभियान
राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100 आम आदमी की आवाज़, न्याय की पुकार, राष्ट्र हित में समर्पित
Leave a comment