सोमनाथ कुर्मी
लोधी क्रांति सेना संगठन द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री बंद करवाने को लेकर एसडीएम महोदय को सोफा ज्ञापनजनपद पंचायत ढीमरखेड़ा मे लोधी क्रांति सेना संगठन के जिला अध्यक्ष के लेटर पैड प्रहलाद सिंह लोधी के साथ समस्त लोधी क्रांति सेना संगठन एवं समस्त क्षेत्रवासी द्वारा अवैध रूप से क्षेत्र में जो शराब बिक्री संचालित हैं उन पर अंकुश लगाने हेतु ज्ञापन दिया गया ढीमरखेड़ा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पोड़ी मडैयन सारंगपुर खंदवारा मुरवारी सनकूई गनयारी मै धनवल बाहुबल वाले कुछ व्यक्तियों द्वारा मोहल्ला तिराहा पर गुप्त रूप से अवैध तरीके से शराब को बेच रहे हैं जिससे ग्रामीण लोगों के साथ-साथ बच्चे भी खरीद रहे हैं जिससे ग्राम व समाज का माहौल बिगड़ रहा है आए दिन शराब के नशे में लोगो का आना अनावश्यक विवाद करते दिखाई देते हैं इसका लाभ अवैध शराब बेचने वाले लोग बखूबी उठा रहे हैं लोगों को शराब का आदि बनाकर उनसे कहते हैं कि शराब खत्म हो गई है अगर चाहिए हो तो अधिक पैसा लगेगा इस प्रकार अवैध शराब पर ऐसे लोग बहुत अधिक मुनाफा कमा रहे हैं जिससे ग्राम व समाज के लोगों की आर्थिक स्थिति भी बहुत दयनीय होती जा रही है साथ ही आजकल पेपर न्यूज़ आदि में आए दिन प्रकाशित होती है कि शराब के नशे में मोटर दुर्घटना के कारण कई लोग अपनी जान तक गवा बैठते हैं या शारीरिक रूप से दुर्घटना से ग्रसित हो जाते हैं जिस कारण उनके साथ-साथ उनका पूरा का पूरा परिवार टूट कर बिखर जाता है और आर्थिक रूप से कमजोर हो जाते हैं इन सब परिस्थितियों को देखते हुए अवैध शराब बेचने वाले व्यक्तियों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर गिरफ्तार कर उचित कानूनी एवं दण्डनीय कार्यवाही की जाना सुनिश्चित करें और ग्राम में शराब बेचने पर सख्य पाबंदी लगाई जाए कटनी जिले के लोधी क्रांति सेवा जन कल्याण समिति समस्त टीम क्षेत्रवासी एवं ग्रामवासीसंवाददाता ढीमर खेड़ा से सोमनाथ कुर्मी की खास रिपोर्ट राष्ट्रीय भारत न्यूज़ हंड्रेड की और भी खबर देखने के लिए क्लिक करें चैनल को लाइक एवं सब्स्क्राइव जरूर करें