राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100
खुशियां जमाने भर की संग वो बटोर लाती हैं, खुशनसीब है वो लोग जिनके घर बेटियां आती है” 22 सितंबर 2024, बेटी दिवस (Daughters Day) के उपलक्ष्य में अनुपमा कॉन्वेंट स्कूल सतना में अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन जिला सतना* द्वारा ‘’राष्ट्रीय बेटी दिवस’’ का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम् माँ सरस्वती पर माल्यार्पण कर शिखा शुक्ला द्वारा विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. मानसी खंडेलवाल एवम् साहित्यकार रचना त्रिपाठी उपस्थित रही, उनके द्वारा बच्चो को भविष्य में आंगे बड़ने की प्रेरणा एवम् बेटियों के प्रति प्रेम, सम्मान और महत्त्व को बताया। एडवोकेट प्राची पाण्डे द्वारा बच्चो को प्रश्न उत्तर कर, उन्हें प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन सविता जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारी श्री महेंद्र तिवारी प्रदेश अध्यक्ष कार्यकारी, शिखा शुक्ला संभागीय अध्यक्ष महिला, प्राची पांडे संभागीय कानूनी सलाहकार,मधु डगोर, (ज़िला महामंत्री), सविता जैन (संगठन मंत्री), विक्रम चंदवानी ( ज़िला संयोजक), विमलेश सोनी (ज़िला सचिव) राजीव पांडेय ( जिला मंत्री), एवम् भूपेंद्र सिंह,संदीप नारायण सिंह, सहित स्कूल प्राचार्य पीयूष पाण्डे, स्टाफ़ विशेष रूप से उपस्थित रहे।