लापरवाही करने बालो पर की कार्यवाही की जाएगी
रिपोर्ट मुहम्मद ख्वाजा
टीकमगढ़:संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन विकास सागर के आदेश पर नगर परिषद बडागांव मे पदस्थ सीएमओ ज्योति सुनेरे को मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद टीकमगढ का प्रभार सौपा गया। दिनांक 03.10.2024 को पदभार ग्रहण किया गया, पदभार ग्रहण करने के तत्काल पश्चात्य कलेक्टर के निर्देशानुसार आज नवदुर्गा त्यौहार को द्रष्टिगत रखते हुये नगर की सफाई व्यवस्था देखी गई जिसमे अनुपस्थित कर्मचारी की अनुपस्थिति अंकित कर वेतन काटे जाने के निर्देश दिये गये। शहर खाली प्लाटो का निरीक्षण किया गया व सबंधित भू स्वामी को स्वतः प्लाट पर फैले कचरे को साफ कराने हेतु नोटिस जारी किये जाने 02 दिवस मे प्लाट क सफाई न कराने पर निकाय द्वारा सफाई कार्य कराने व उक्त सफाई मे होने वाला व्यय सबधित भू स्वामी से बसूल किये जाने निर्देशित किया गया स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 की तैयारी के संबंध मे टंचिग ग्रांउड का निरीक्षण किया गया जिसमे टंचिग ग्राउड पर अनुपस्थित कर्मचारी की वेतन काटे जाने व कचरा पृथककरण मे अनुबंधित एनजीओ की लापरवाही पाये जाने पर नोटिस जारी किया गया । डिवाडर पर लगी जालियो की सफाई व पुताई कार्य जिसका कार्य जारी था शिकायत प्राप्त होते ही तत्काल निरीक्षण किया जिसमे ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता पूर्ण कार्य न किये जाने पर नोटिस जारी कर 02 दिवस मे पुनः पुताई कराये जाने निर्देशित किया गया ।मुख्य नगर पालिका अधिकारी के द्वारा समस्त सफाई कर्मचारियो को निर्देश दिये गये है कि रामनवमी के त्यौहार के चलते नगर की सफाई प्रातः 06 बजे के स्थान पर प्रातः 05 बजे से अलग अलग शिफ्ट मे 8 घंटे कार्य करने हेतु निर्देश दिए । कचरा गाड़ीओ की रियल टाइम मॉनीटरिंग हेतु सेटअप के निर्देश जारी किए! मुख्य नगर पालिका अधिकारी ज्योति सुनेरे के साथ शेख बजीर, राकेश बाल्मीक उपस्थित रहें।।