रिपोर्ट मुहम्मद ख्वाजा
नगर परिषद पलेरा द्वारा आज दिनांक 26 सितंबर 2024 को मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिलीप पाठक के निर्देशन में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान अंतर्गत शासकीय मॉडल उ.मा.विद्यालय पलेरा के छात्र-छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई एवं स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। स्वच्छता प्रभारी अरुण सोनी द्वारा छात्र-छात्राओं को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग कम करने एवं सूखा-गीला कचरा अलग-अलग डस्टबिन में डाले जाने हेतु समझाया गया। उक्त स्थल पर नगर परिषद अध्यक्ष गायत्री विनोद वर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिलीप पाठक, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर अभय मोर एवं राजेश नायक, मॉडल स्कूल से हसरुद्दीन खान ब्लॉक समन्वयक मनीष भार्गव देव सिंह परिहार रामलाल विश्वकर्मा अमित अहिरवार एवं स्टाफ मौजूद रहा।