रिपोर्ट मुहम्मद ख्वाजा
टीकमगढ़ जिले के पलेरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत लारोन के रहने वाले अतिथि शिक्षक पुनीत खरे को आज मध्य प्रदेश अतिथि शिक्षक संगठन संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष शंभू शरण दुबे की अनुशंसा पर प्रदेश सचिव राकेश कुशवाहा की सहमति पर पुनीत खरे को जिला टीकमगढ़ का कार्यकारी जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया। खरे अतिथि शिक्षकों के हित में एवं संगठन के हित में मजबूती प्रदान करने का कार्य टीकमगढ़ में करेंगे।इह मौके पर सुरेन्दृ कुमार अहिरवार पलेरा,पृवेश कुमार शिवहरे लार, देवेन्द्र कुमार चढार टाँनगा,रणजीत सिह परमार,नरेन्द कुमार पृजापति लारोन,कालीचरन अहिरवार रामनगर,कैलाश चन्द अहिरवार मुहारा,ज्योति वोहरे टीकमगढ,भाग्य सिरी त्रिपाठी जतारा,शशिकाँत राजपूत , सुलेखा खरे करमौरा,रामपाल अहिरवार पिपरट,निशा खाँन एवं रजनी सोनी जरूवा ने बधाइयाँ एवं शुभकामनाये दी है।