रिपोर्ट राकेश पाटीदार
गौतमपुरा श्राद्ध पक्ष दशमी दिनांक 26/9/24 गुरुवार को विशाल भंडारा का आयोजन किया गया जिसमे बड़ी संख्या में कई और पूजनीय साधु संतो का आगमन हुआ, चंद्र भगवान को भोग के बाद कन्या पूजन किया गया सैकड़ो कन्या ओ को भोजन प्रसादी, के साथ दक्षिणा दी गयी।और भंडारे में हवन अनुष्ठान के साथ साथ कीर्तन किये गये पूज्य पाद महान तपस्वी 1008 श्री सोहन दास जी अलबेला की बरसी पर भंडारे का आयोजन किया गया।25/09/24 रात्रि को भजन संध्या का आयोजन किया गया .महंत पूनम दास जी महाराज ने सभी अतिथि यों का आदर सत्कार किया महंत पंचम दास जी महाराज भावनगर गुजरात के कर कमलों द्वारा भंडारा किया गया जो बहुत सफल आयोजन रहा, महंत जी ने सभी कार्यसेवकों को आशीर्वाद दिया।और धर्म के लिए खडे रहने का मार्गदर्शन दिया।