रिपोर्ट मुहम्मद ख्वाजा
टीकमगढ़ ;पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई IPS द्वारा गुम बालक- बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य मे अति.पु.अधी. सीताराम एवं एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना दिगौड़ा पुलिस द्वारा कडी मेहनत व लगन से कार्य करते हुये थाना दिगोड़ा के गुम इंसान क्रं. 04/2014 एवं 16/2017 में गुमसुदा महिलाओं को को दिनांक 09/11/24 को दस्तयाब किया गया।उक्त गुमसुदा महिलाओं की दस्तयाबी में थाना प्रभारी दिगोड़ा निरीक्षक नरेंद्र सिंह परिहार,प्रधान आरक्षक आनंद सुड़ेले,आरक्षक अभय वर्मा सहित दिगोड़ा पुलिस स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।।
दिगौड़ा पुलिस द्वारा 02 गुमसुदा महिलाओं को किया दस्तयाब
राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100 आम आदमी की आवाज़, न्याय की पुकार, राष्ट्र हित में समर्पित
Leave a comment