समाचार:
खरगापुर विधानसभा के रमपुरा गांव के माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला में बच्चों के हक का निवाला सुश्री भारती समूह संचालक डकार रहे हैं यहां पर कभी भी छात्र–छात्राओं को मीनू अनुसार भोजन नहीं मिलता है यहां पर केवल आलू की सब्ज़ी ही नसीब हो रही सरकार भले ही छात्र–छात्राओं को अच्छी गुणवत्ता का भोजन देने की बात करती हो लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं है दोनों स्कूलों में करीब 300 छात्र संख्या दर्ज है लगातार 16 वर्षों से एक ही समूह के द्वारा मध्यान्ह भोजन वितरण का कार्य किया जा रहा जिससे समूह संचालक के हौसले बुलंद हैं मध्यान्ह भोजन के नाम पर कागजी कार्यवाही हो रही हैं समूहों की बात करें तो ऊपर से नीचे तक के अधिकारी अपने–अपने सिस्टम बनाने में लगे रहते हैं लेकिन आज तक कोई कठोर कार्यवाही समूह संचालकों पर नहीं हुई है एक ही समूह कई वर्षों से मध्यान्ह भोजन वितरण का कार्य कर रहे हैं और बच्चों के हक पर डाका डाल रहे हैं ऐसा ही सुश्री भारती महिला स्व सहायता समूह के द्वारा किया जा रहा हैं ग्रामीणों ने दर्जनों बार शिकायतें कलेक्टर कार्यालय से लेकर सीएम हेल्पलाइन में की हैं लेकिन समूह संचालक का दबदबा इतना हैं कि समूह संचालक पर कार्यवाही करने से अधिकारी कतराते नज़र आते हैं..!! बाइट…छात्र बाइट…ग्रामीण बाइट…राजेंद्र अहिरवार एचएम बाइट…प्रकाश अहिरवार अध्यक्ष SMC स्कूल समिति