रिपोर्ट मुहम्मद ख्वाजा
पलेरा आज 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर नगर परिषद पलेरा में स्वच्छ भारत दिवस का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रीय विधायक चंदा सुरेंद्र सिंह गौर सम्मिलित हुई। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत मध्य प्रदेश शासन के द्वारा आज लगभग 600 करोड़ की अलग-अलग परियोजनाओं का क्रियान्वयन की आधारशिला प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव के द्वारा रखी गई ।नगर परिषद पलेरा में स्वच्छ भारत दिवस के रूप में उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें स्वच्छता मिशन के अंतर्गत पिछले एक माह में हुए विभिन्न कार्यक्रमों की पटकथा रूपरेखा तथा उसमें हिस्सा लेने वाले वालंटियर स्कूल के छात्र-छात्राएं सहित नगर के वरिष्ठ समाजसेवियों के द्वारा तथा स्वच्छता मिशन में सहयोग किया जाने वालों को भी पुरस्कृत करने का कार्य नगर परिषद पलेरा के द्वारा किया गया। इसी क्रम में नगर परिषद पलेरा में पदस्थ समस्त सफाई कर्मचारियों को पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक चंदा सुरेंद्र सिंह गौर ने कहा कि मानव जीवन के निर्माण के लिए स्वच्छता सबसे बड़ा अभिन्न अंग है।इसके बगैर मानव जीवन कि हम परिकल्पना भी नहीं कर सकते, उन्होंने कहा कि स्वच्छता हो या विकास दोनों ही एक दूसरे के पूरक हैं,नगर के विकास के साथ-साथ संपूर्ण खरगापुर विधानसभा के विकास के लिए में हमेशा तात्पर्य रहूंगी। उक्त कार्यक्रम में विधायक चंदा सुरेंद्र सिंह गौर ,नगर परिषद अध्यक्ष गायत्री विनोद वर्मा , सीएमओ पाठक जी, सहायक ग्रेड 3 अरुण कुमार सोनी, लेखपाल खरे जी,राजस्व नितिन शर्मा ,अभय मोर ,पार्षद राज नापित, पार्षद कमलेश अहिरवार, पार्षद जय राम रजक मानसिंह राय अनिल खटीक कमलेश अहिरवार संतोष अहिरवार सहित बड़ी संख्या में नगर परिषद पलेरा के कर्मचारी व नगर के वरिष्ठ समाजसेवी स्कूल की छात्र-छात्राएं व अन्य कर्मचारी के साथ विधायक पी ए वीरेंद्र मिश्रा उर्फ गुड्डू महाराज, नीरज देशमुख ,पत्रकार इमरान खान सहित कांग्रेस पार्टी की कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।