राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100
जिला कटनी की तहसील बहोरीबंद के अंतर्गत ग्राम पंचायत गौराहा में पंचायत वासियों का छीना गया हक एवं निरंतर किया जा रहा शोषण तथा प्रशासनिक राशि का किया गया दुरुपयोग व बन्दर बांट की जानकारी देते हुए लाचार वा बेवश हितग्राहियों ने सरपंच जी की कार्यशैली को उजागर करते हुए कहा कि गोरहा पंचायत भवन में सरपंच के संरक्षक दलालों के इसारे पर ही हितग्राहियों को प्रशासनिक लाभ, वा निर्माण कार्य कराए जाते है जैसी चढ़ोत्तरी ,वैसा कार्य ,,ग्राम पंचायत गौराहा में निरंतर हितग्राहियों के साथ किये जा रहे शोषण वा की गई धोखाधड़ी की जानकारी अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन जिला कटनी के अध्यक्ष हरभजन राय एवं संगठन पदाधिकारियों के द्वारा लिखित आवेदन उच्च अधिकारियों को प्रेषित किया गया है जिसकी पावती (रिसीविंग ) प्राप्त है प्रमाणित किए गए भ्रष्टाचार में गोरहा पंचायत की जांच नहीं कराई गई गुणवत्ता हीन प्रशासनिक निर्माण कार्य तालाब उमरहाई, कुलहाऊ, चैक डेम, रक्सेहा, नैगवां, गोरहा मुख्य मार्ग से नयागांव तक रोड भूतपूर्व सरपंच श्री मति प्रयाग रानी के कार्यकाल में रोड पर मुरुम का कार्य कराया गया था वही रोड पर पुनः प्रशासनिक राशि निकाल कर बंदर बांट कर लिया गया , मनरेगा मजदूरी पर फाल्स हाजिरी प्रमाणित है कि जो जिला के बाहर रह रहे है, निवासरत है, ,एवं ब्रद्धा पेंशन धारी हैं, लेकिन गोरहा पंचायत के मास्टर में हाजरी रिकॉर्ड है तथा मजदूरी किसी ने किया लेकिन राशि किसी और के खाते में जानकारी अनुसार संबल योजना अंतर्गत म्रतक परिजनों ,3, हितग्राहियों की सहयोग राशि हड़प लिए विशेष जन चर्चा है कि सरपंच जी के सघन तालमेल के कारण जांच नहीं हो रही या किन्हीं औरों की सहभागिता होगी ,पंचायत की जांच ना होना आम जनो में संदेह रत है ,तथा हौसले बुलंद सरपंच जी का गर्भ से कथन हैं कि शिकायतों से कोई असर नहीं होगा सब सघन तालमेल के कारण रफा-दफा हो जाता है यह बुलंदियां सबित करती है कि देश का कानून गहरी निद्रा में सो गया ,भ्रष्ट कार्यप्रणाली पर कोई अंकुश नहीं बेवश पंचायत वासियों के साथ निरंतर किया जा रहा शोषण वा छीना जा रहा हक की गुहार को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन जिला कटनी के पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए न्याय दिलाने की गुहार लगाई अत्यधिक परिश्रम करने के उपरांत न्याय नहीं मिली तब साक्ष प्रस्तुत कर न्यायालय के समक्ष पेश करने को मजबूर होंगे समस्त हितग्राहियों की एवं ग्राम वासियों की मांग न्याय संगत है, तथा निष्पक्ष जांच आवश्यक है राष्ट्रीय भारत न्युज 100 तहसील रिपोर्टर लोक विजय सिंह एवं मोहम्मद रफीक शाह