राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100
जिला कटनी के अंतर्गत थाना बाकल में सक्रिय पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के मार्गदर्शन वा निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया व अनुविभागीय अधिकारी अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में मंगलवार को बाकल थाने में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।क्षेत्र में शारदेय नवरात्र व दशहरे का पर्व भक्तिभाव व आस्था के साथ उल्लासपूर्वक मनाया जाये इसको लेकर थाना मे शांति समिति की बैठक आयोजित हुई।
थाना प्रभारी संघर्षमयी उपनिरीक्षक श्री अनिल यादव ने प्रशासन के द्वारा जारी गाइडलाइन को फालो करते हुए समिति के सदस्यों व गणमान्य नागरिकों को अवगत कराते हुए दिशा-निर्देशों के पालन करने की बात कही आगामी त्योहारो में हर संभव पुलिस मदद व सहयोग करने में तात्पर्य रहेगी किसी भी प्रकार की सूचना मिलते ही पुलिस के द्वारा प्रशासन चौक चौबंदी के साथ निरंतर प्रयास रहेगा सक्रिय बाकल
थाना प्रभारी जी ने कहा कि पंडालो में और चल समारोह के दौरान अश्लील गाने न बजाएं। दुर्गा प्रतिमाएँ स्थापित करने के लिए मुख्य मार्ग पर पंडाल न लगाऐं ताकि आवागमन बाधित न हो। दुर्गा पंडाल में रात्रि के समय कम से कम दो समिति सदस्य रुकें, जो पुलिस के संपर्क मे रहें। बैठक में समस्त ग्रामों के सरपंच, आमजन साऊनि बाल गोविंद प्रजापति प्रधान आरक्षक अवधेश मिश्रा नकुल पटेल विजय सिंह आरक्षक गुड्डू कुमार राजभान पटेल सूरलाल ऊईके इंद्रभान मशकुले अजय कमले महिला आरक्षक प्रियंका तिवारी रोशनी पटेल सहित समस्त पुलिस स्टॉफ, दुर्गा उत्सव समिति के सदस्यों व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही
राष्ट्रीय भारत न्युज 100 से जिला ब्यूरो चीफ हरभजन राय की रिपोर्ट तहसील रिपोर्टर मोहम्मद रफीक शाह