राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 1100
रिपोर्ट राकेश पाटीदार गौतमपुरा इंदौर
श्री गंगा दास जी स्मृति शिक्षा एवम समाज सेवा समिति गौतमपुरा द्वारा कन्या हाई सेकंडरी स्कूल की छात्राओं टेबलेट का वितरण कियें गये। और शुभकामनायें दी,मुख्य अतिथि शासकीय कन्या उच्चतर विद्यालय के प्रचार्य श्री देवल की जी ने अपने उद्बोधन में कहा नवरात्री मातृसक्ति की उपासना और सक्ति को समर्पित है। आज प्रथम दीन में सभी को शुभकामनायें देता हु,और जीवन की जटिलता सिर्फ अच्छी शिक्षा ही कम कर सकती है। देश की माताओं और बालिकाओं को सशक्त भारत बनाने में, पुरुषो के साथ कदम से कदम मिला कर चलना होगा। इसमें आपका सहयोग सिर्फ,अच्छी शिक्षा ही आपको सही गलत के आकलन करने की क्षमता प्रदान करती है।आज आधुनिकता से भरे भारत में समाज के पुरुष के साथ महिलाओ को भी अपना बराबर सहयोग देना होगा, और समृद्ध भारत में अपना योगदान से राष्ट्र सशक्त कदम के साथ प्रगति करेगा कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थिति, छात्राओं, और स्कूल के अद्यापक और महिला शिक्षको रही यह जानकारी डायरेक्टर जगदीश शर्मा द्वारा दी गई।