मोहम्मद ख़्वाजा
टीकमगढ़ : ,ग्रह,पर ,,पधारे, श्री श्री 108 सदगुरुदेव भगवान परम पूज्य श्री रमेश दास नांगा जी महाराज, राष्ट्रीय श्रीरामचरितमानस प्रवक्ता, ब्याकरणाचार्य ,वेदाचार्य, यज्ञाचार्य, जी,श्री हनुमानगढ़ी श्री अयोध्या धाम जी , जिन्होंने,14,बर्ष की उम्र, में,,ही रामदूत महाबली हनुमान जी महाराज की अखंड भक्ति की,,जिनकी उम्र,,75 ,वर्ष है, श्री महाराज जी अभी तक,,106,यज्ञ कर चुके, है ,111, यज्ञों का संकल्प है,,साक्षात् दिब्य मूर्ति है,, जिनके दर्शन मात्र से ही क्रपा मिल जाती है, भारत देश में करोड़ों शिष्य हैं,,ऐसी सिद्ध मूर्ति के श्री चरण,हमारे प्रदेश अध्यक्ष, जी घर पड़े, भोजन प्रसादी ग्रहण की एवं आर्शीवाद लिया ,,प्रदेश अध्यक्ष जी,,ने, मध्यप्रदेश के सभी जिलों के पदाधिकारियों को एवं उनके परिवार को सदा सुखी एवं स्वथ रखें एवं कल्याण करें,,ऐसी महाराज जी से प्रार्थना की है,, ऐसा मानना है कि श्री महाराज जी के मुखारबिंद से निकली वाणी सत्य होती है,और जब महाराज जी शयन करते हैं,तब बहुत बड़ा काला नाग आकर श्री महाराज जी के ऊपर अपना फन फुलाकर छाया करते हैं,,,,,, श्री महाराज जी के दर्शन ही चमत्कार हैं, शुभेच्छु, लालसिंह निनामा,, प्रदेश मंत्री मध्यप्रदेश।।