रास्ट्रीय भारत न्यूज़ 100
मध्य प्रदेश शासन द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के माध्यम से चलाए जा रहे मद्य निषेध सप्ताह दिनांक 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर 2024 के अंतर्गत आज दिनांक 4 अक्टूबर 2024 को विकासखंड कटनी के सेक्टर क्रमांक 5 हीरापुर कौडिया के प्रस्फुटन ग्राम देवरी हटाई के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जिला प्रशासन के निर्देशन , मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक डॉक्टर तेज सिंह केशवाल के मार्गदर्शन, विकासखंड समन्वयक बालमुकुंद मिश्र के नेतृत्व एवं मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के छात्र-छात्राओं के समन्वय से विद्यालय के छात्र-छात्राओं से नशामुक्त समाज बनाने हेतु संवाद किया गया, जिसमें युवाओं की नशे की ओर बढ़ रही अंधाधुंध लत को दृष्टिगत रखते हुए नशे से दूर रहने की सलाह दी गई, एवं छात्र जीवन के अंतर्गत पूरा मन एकाग्रभाव से पढ़ाई करने एवं रचनात्मक गतिविधियों में लगाने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही छात्र-छात्राओं को बताया गया कि, किसी भी प्रकार का नशा मनुष्य के जीवन में उसके तन, मन, धन, तीनों को बर्बाद कर देता है, और अंत में केवल पश्चाताप ही शेष रह जाता है। इसलिए समय रहते जागरूक बनने की आवश्यकता है साथ ही समाज में अन्य जनों को भी नशे से दूर रहने के लिए जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता है। जिससे हमारा समाज नशा मुक्त समाज बने, और भविष्य में होने वाले अपराधों से बचा जा सके। संवाद कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित विद्यालय परिवार एवं छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के इस आयोजन में विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती सुदामा देवी कोरी, श्रीमती सूर्या वर्मा, शिक्षक श्री फूलचंद कोल, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के एमएसडब्ल्यू छात्र गौरव तिवारी, संदीप राय, अखिलेश गुप्ता सहित विद्यालय के छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।