राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100आज छन्नू राय की खास रिपोर्ट
2 अक्टूबर 2024 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती एवं स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के समापन आयोजन के अवसर पर नगर निगम कटनी और जिला पंचायत कटनी का संयुक्त आयोजन नगर निगम ऑडिटोरियम बस स्टैंड कटनी में संपन्न हुआ, जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक आयोजनों के साथ-साथ स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 की जागरूकता के लिए विभिन्न विभागों के द्वारा जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गई उन सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को नगर निगम कटनी एवं जनपद पंचायत कटनी के द्वारा उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।इसी श्रृंखला में जिला पंचायत कटनीके के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत कटनी के द्वारा मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक बालमुकुंद मिश्र के साथ साथ सभी नवांकुर संस्थाओं, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के परामर्शदाताओं एवं छात्र-छात्राओं को उनके सहयोग के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, इस आयोजन में नगर निगम कटनी के उपायुक्त श्री पवन अहिरवार सहायक यंत्री श्री आदेश जैन, जनपद पंचायत कटनी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रदीप कुमार सिंह, आनंद विभाग के डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर अनिल कांबले, ब्लॉक समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन जग्गी पटेल, ब्लॉक समन्वयक जन अभियान परिषद बालमुकुंद मिश्र की विशेष उपस्थिति रही।
पुरस्कृत किए गए जन अभियान परिषद के प्रतिनिधियों के नाम इस प्रकार हैं
1.बालमुकुंद मिश्र विकासखंडसमन्वयक2. श्रीअवधेश तोमर नवांकुर संस्था3. श्रीस्वाधीन शुक्ला नवांकुर संस्था4. श्रीअनिल गौतम नवांकुर संस्था5. श्री हीरामणि हल्दकार नवांकुर संस्था 6. श्रीअमित तिवारी परामर्शदाता7. श्रीरामानुज जी परामर्शदाता8. श्रीमती संयोगिता मिश्रा परामर्शदाता9. श्रीसुरेंद्र शुक्ला परामर्शदाता10. श्रीविनीत सोंधिया परामर्शदाता11. श्री राजेश हिंदूजा सीएमसीएलडीपी छात्र 12. श्री हरिशंकर दाहिया सीएमसीएलडीपी छात्र